डेमलर ट्रक्स इंडोनेशिया में अपनी सेल्स बढ़ाने के इच्छुक
Published On Oct 18, 2016
इंडोनेशिया में अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने के लक्ष्य के साथ डेमलर ट्रक्स ने पी टी क्रामा युधा के साथ एक समझोते (एग्रीमेंट) पर दस्तख़त किए हैं। समझोते के तहत पी टी क्रामा युधा टिगा बेरलियान मोटर्स (केटीबी) को ख़ास तौर से फूसो ब्रांड द्वारा बनाए गये कमर्शियल व्हीक्ल्स की सेल्स पर ध्यान देना होगा। फूसो (मित्सुबिशी फूसो ट्रक एंड बस कॉर्पोरेशन, एमएफटीबीसी) डेमलर ट्रक्स की सबसिडियरी है।
गौरतलब है की फूसो इंडोनेशीयन मार्केट में अग्रीण ब्रांड है जिस की देश में 47 प्रतिशत की उपस्थिति है पिछले 46 साल से। फूसो का लाइट ड्यूटी ट्रक, फूसो कोल्ट डीज़ल देश का बेस्ट सेल्लिंग कमर्शियल व्हीकल है।
समझोते के हिसाब से, फूसो अपना स्टेक 18 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक केटीबी में बढ़ा पाएगा, जब की केटीबी की पॅसेंजर कार सेल का बिज़नेस किसी और स्वतंत्र लीगल कंपनी को ट्रान्स्फर कर दिया जाएगा। जैसे ही एग्रीमेंट अंतिम कोर्स में पहुँचता है, क्रमा युधा 40 प्रतिशत हिस्से की मालिक हो जाएगी, वा फूसो और मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन क्रमंश: 30 प्रतिशत और 30 प्रतिशत के केटीबी शेयर्स में हिस्सेदार हो जाएँगे।
श्री मार्क लिस्तोसएल्ला, जो की मित्सुबिशी फूसो ट्रक एंड बस कॉर्पोरेशन के सीईओ और प्रेसीडेंट हैं व डेमलर ट्रक्स एशिया के भी हेड हैं ने कहा की, "हमारे फूसो ब्रांड के साथ पिछले 40 सालों से, हम इंडोनेशिया मार्केट के क्लियर लीडर हैं। केटीबी में अपना स्टेक बढ़ाने से हम अपनी पोज़िशन को और भी बेहतर व मज़बूत बना सकते हैं।" जब की डॉक्टर श्री वुल्फगॅंग बर्नहार्ड, जो की डेमलर ए जी के मॅनेज्मेंट बोर्ड के मेंबर हैं ने रिपोर्टर्स को बताया की, "अपने पार्ट्नर केटीबी में अपना शेयर बढ़ाने से हम इंडोनेशिया के मार्केट में अपनी महत्त्वपूर्णता को नया आयाम दे रहे हैं जिस से की हम घरेलू बाज़ार में और भी ज़्यादा एक्टिव हो सकें। हमारा अपनी सेल्स गतिविधियों पर पूरी तरह ध्यान देना कमर्शियल व्हीकल मार्केट में कस्टमर्स की ज़रूरतों को पूरा करने की रणनीति का एक हिस्सा है जो की डेमलर ट्रक्स का भी है। इस शिफ्ट के साथ ही, हम एक मार्केट लीडर की हैसियत से अपने आप को पोज़िशन कर रहे हैं ताकि हम इंडोनेशिया के मार्केट की क्षमता का भरपूर लाभ उठाने में कामयाब हो सकें।"
विश्व भर में इंडोनेशिया तेज़ी से बढ़ रहे देशों में से एक है। और इस एकाएक बढ़त के साथ इस देश के इकॉनॉमिक स्टेटस में भी सुधार आया है, यही वजह है की पूरी दुनिया की नज़रें फिलहाल इंडोनेशिया पर टिकी हुई हैं। इंडिया में भारत बेंज़ डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीक्ल्स का ही एक डिवीज़न है।