• शहर चुनें

डेमलर नॉर्थ अमेरिका में 150 मिलियन डॉलर की लागत से हेडक्वार्टर सेट करेगा

Published On Apr 22, 2016By लिसा प्रधान

डेमलर एजी की सब्सीडरी डेमलर ट्रक्स नॉर्थ अमेरिका (डीटीएनए) के नॉर्थ पोर्टलैंडमें एक नया हेटक्वार्टर स्थापित किया है। यह एक 9 मंजिला बिल्डिंग है, जिस की शुरूआत जुलाई 2014 में की गई थी। कंपनी के अनुसार नॉर्थ अमेरिका के कॉर्पोरेट इतिहास में यह उसके लिए एक माइलस्टोन है।

डीटीएनए के सीईओ मार्टिन डम ने कहा कि “इंडस्ट्री में एक लीडर के तौर पर इंजिनियरिंग में हाई स्टैंडर्ड्स तथा सस्टेंसिबल प्रेक्टिस के साथ पोर्टलैंड के सबसे बड़े कर्मचारियों वाली कंपनी के तौर हमारा कैंपस इन महत्वपूर्ण वेल्यु के आधार पर है अपन स्टेट ऑफ आर्ट वर्क एनवायरमेंट स्थापित करना चाहते हैं, जिस का मकसद हमारे ऑर्गेनाइजेशन में टेंलेंट को इंस्पायर करना था तथा पोर्टलैंड में लगातार बने रहने में कामयाब होना है।”

कंपनी के कैंपस में स्थित यह बिल्डिंग 268,000 स्वायर फुट के दायरे में फैली हुई है तथा यह डीटीएनए के सभी कर्मचारियों को समाहित करने वाली है। यह भविष्य में बिजनेस प्लांस के लिए आने वाली नई पोजिशंस के लिए भी स्थान मुहैया कराने वाली है। डेमलर ने इस हेडक्वार्टर को स्थापित करने के लिए 150 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।

ग्लमेक के चीफ सस्टेंनोबिलिटी रणनीतिकार श्री निकोलस ऐश्ले ने एक स्टेटमेंट में कहा कि “नए हेडक्वाटर्स बनाने के साथ ही डेमलर ने यह ऑफिस बिल्डिंग्स के नेशनवाइड किए क्लेम का महज एक फीसदी हिस्सा प्राप्त किया है। एनर्जी एफिशियंसी वाली डिजाइन आसमान छूने वाली है तथा इस का एनर्जी स्टार स्कोर 100 में से 99 हासिल कर चुका है। डेमलर की यह नई बिल्डिंग एलईईडी प्लेटिनम सर्टिफिकेट को टार्गेट कर रही है जिसका मकसद ग्रीन बिल्डिंग का उद्देश्य हासिल करना है। इसके बारे में डेमलर ने शुरू में ही कहा था। पोर्टलैंड में ऐसा अचिवमेंट महज दो कोर्पोरेट हेडक्वाटर्स की बिल्डिंग द्वारा ही प्राप्त किया है जिनको प्लेटिनम सर्टिफिकेशन दिया गया है।”

डेमलर ने इस के कैंपस में भी चार मंजिला पार्किंग गैराज बनाया है इस के साथ साथ इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशंस भी स्थापित किए हैं। इस के अलावा डेमलर ने इसके एन.चैनल के ऐवेन्यु तथा एंकर स्ट्रीट के कोने में एक बड़ा लैंडस्कैप पार्किंग स्थान भी बनाया है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?