डेमलर ने ब्राज़ीलियन कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री पर अपना क़ब्ज़ा दोबारा जमाया
Published On Dec 29, 2016
जर्मनी की विख्यात ऑटोमोबाइल मॅन्युफॅक्चरर फर्म, डेमलर ने ब्राज़ीलियन ट्रक और बस मार्केट पर अपना सिक्का एक बार फिर से जमाते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है। इस ग्रोथ का एक बड़ा उदाहरण मर्सिडीस बेंज़ का एकट्रोस ट्रक रहा जिस ने इस साल नवंबर तक 90 प्रतिशत से अधिक की ग्रोथ दर्ज की।
मशहूर ऑटो मेकर साल 2016 में अपनी 60वीं वर्षगांठ माना रहा है, और यही साल कंपनी के लिए ऐसी अनमोल सौगात लेकर आया है। इस वर्ष डेमलर लेटिन अमेरिका के इस महत्त्वपूर्ण मार्केट में अपनी खोई हुई साख बहाल करने में कामयाब रहा। इस तरह कंपनी की 60वीं वर्षगांठ को अब और भी ज़्यादा धूम से मनाया जाएगा। ब्राज़ीलियन ट्रक मार्केट में अपने 29 प्रतिशत शेयर के साथ डेमलर सबसे आगे है। देश में कंपनी के बस डिवीज़न के पास कुल कमर्शियल व्हीकल मार्केट का 59 प्रतिशत हिस्सा है।
मर्सिडीस बेंज़ ट्रक्स के हेड, श्री स्टेफन बकनर, ने जानकारी देते हुए बताया की, "ब्राज़ील मार्केट में 2016 का साल हमारे लिए काफ़ी चुनोतीपूर्ण रहा। हमें इस बात पर गर्व है की हम यहाँ के मार्केट में नंबर 1 का स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। यह दर्शाता है की हमें अच्छी तरह से पता है की हमारे ब्राज़ील के कस्टमर्स को क्या प्रॉडक्ट चाहिए और हम उसे वही मुहैय्या कराते हैं। कस्टमर्स की डिमांड्स को पूरा करना अब हमारे लिए पहले से ज़्यादा महत्त्वपूर्ण बन गया है।"
मर्सिडीस बेंज़ ने हाल ही में ब्राज़ीलियन मार्केटे में अपने दो नये कमर्शियल व्हीकल स्प्रिंटर और वीटो उतारे हैं। लाइट कमर्शियल व्हीकल (एल सी वी) केटेगरी के दोनों ही व्हीक्ल्स को ब्राज़ील के कन्स्यूमर्स ने हाथों हाथ लिया। इस के अलावा, अपनी नयी एटगो लाइन और एक्सेलो 1316 के लॉंच के साथ कंपनी ने देश की मीडियम साइज़ ट्रक मार्केट में भी अपना धावा बोल दिया है।