डेमलर एजी की नज़रें भारत में सब 9-टन ट्रक्स केटेगरी पर
Published On Sep 27, 2016
जर्मन ट्रक विख्यात, डेमलर एजी ने अगले साल तक भारत में सब 9-टन ट्रक्स को लॉंच करने की योजना बनाई है। यह खबर बहुत से भारतीय और विदेशी ट्रक मॅन्यूफॅक्चरर्स के लिए एक बड़ा धक्का साबित हो सकती है, क्योंकि इससे इस केटेगरी में प्रतिस्पर्धा को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा। कंपनी के 'टाइटन' नामक ट्रक्स भारत में भी सेल किए जाएँगे व साथ ही अन्य देशों में भी भारत से एक्सपोर्ट किए जाएँगे।
डेमलर एजी का प्रोडक्षन प्लांट ओर्गडम में स्थित है और इस की प्रोडक्षन केपॅसिटी 36000 ट्रक्स प्रति वर्ष की है। साथ ही, जर्मनी के इस ट्रक मॅन्युफॅक्चरर ने पहले ही करीब 5000 करोड़ रुपये का निवेश किया है इस 400 एकड़ में फैली फेसिलिटी में। इस फेसिलिटी में बनने वाले ट्रक्स को अफ्रीका, साउथ ईस्ट एशिया और लेटिन अमेरिका में एक्सपोर्ट किया जाता है।
"हम भारत में अगले साल अपने नये प्रॉडक्ट जिस का नाम 'टाइटन' है से मॅन्यूफॅक्चरिंग की शुरआत करेंगे," यह कहना था, श्री मार्क लिस्टॉसेला का जो की डायलमेर ट्रक्स एशिया के हेड हैं। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया की, "हम अपने प्रॉडक्ट्स 9 टन से नीचे की मॅन्यूफॅक्चरिंग भारत से शुरू करेंगे, जो की भारत के लिए भी होंगे और साथ ही विदेशों में भी सप्लाइ किए जाएँगे। यह काफ़ी महत्त्वपूर्ण भी है क्योंकि यह हमारा तीसरा प्रॉडक्ट है।"
डेमलर के अनुसार, कंपनी ने भारत से कुल 7000 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है और 42000 ट्रक्स को देश में बेचा है। गौरतलब है की कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स देश में 'भारत बेंज़' नामक ब्रांड के नाम से बेचती है। भारत में इस की उपस्थिति अपनी 100 प्रतिशत सबसिडियरी - डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीक्ल्स (डी आई सी वी) के साथ है, जिस ने अभी तक 52000 से 53000 कमर्शियल व्हीक्ल्स मॅन्यूफॅक्चर किए हैं। कंपनी भारत में अपने ऑपरेशन्स पिछले चार साल से चला रही है।
लिस्टॉसेला ने डीआईसीवी को भारत में मौजूद सबसे बड़ी सोलर पावर प्रोडक्षन कंपनीज़ में से एक बताया और कहा की, "करीब 35 प्रतिशत का हमारा एनर्जी सप्लाइ सोलर पॅनल्स से है और भविष्य में अब से लेकर आने वाले दो सालों में, हम अपनी एनर्जी खुद बना पाएँगे, जो की अपने आप में बहुत ही असाधारण होगा।"
डेमलर एजी ने इस साल जून में 5000 ट्रक्स को एक्सपोर्ट करते हुए बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मित्सुबिशी फूसो ट्रक, बस कॉर्पोरेशन और डीआईसीवी डेमलर ट्रक्स एशिया (डीटीए) के अंतर्गत ऑपरेट करते हैं। भारत में फिलहाल कंपनी अपने ट्रक्स 9 टन से लेकर 49 टन की केटेगरीस में बेचती है।