सीवीएसए ने सेफ ड्राइव वीक 2015 का डेटा उजाकर किय
Published On Jan 08, 2016
युनाइटेड स्टेट्स (यू.एस) के कमर्शियल व्हीकल सेफ्टी अलायन्स (सी.वी.एस.ए) ने हाल ही में ऑपरेशन सेफ ड्राइवर वीक 2015 संचालित किया, जिसका उद्देश्य कमर्शियल व्हिकल्स की स्थिति में सुधार लाने का है I लॉ एन्फोर्स्मेंट एजेंसीज सेफ्टी स्टॅंडर्ड्स का उल्लंघन करने वालों का पता लगाने के लिए सड़कों पर खोजती रही I इस के अंतर्गत लगभग 21,012 कमर्शियल व्हिकल्स को सड़क के किनारे लगवाया गया I इसके अलावा, सीवीएसए प्रमाणित निरीक्षकों ने ड्राइवर्स और कमर्शियल व्हिकल्स पर 19,480 नार्थ अमेरिकन स्टैण्डर्ड रोडसाइड इन्स्पेक्शन्स किये I
इस पूरे ऑपरेशन का उद्देश्य अमेरिकी रोडवेज पर असुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार से होने वाले वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना है I लगभग 2789 कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने देश भर के 706 स्थानों से डेटा एकत्र किया I इस डेटा ने उजागर किया की चेतावनी की पांच प्रमुख श्रेणियाँ जो कमर्शियल व्हिकल ड्राइवर्स के लिए जारी की गयी थी, जिनमें वजन, गति, सीएमवी को ऑपरेट करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग ना करना, ट्रैफिक कंट्रोल डिवाइस का पालन नहीं करना और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल शामिल है I
सारे कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए सीवीएसए के प्रेजिडेंट श्री मज. जय थॉम्पसन ने कहा की, “असुरक्षित ड्राइविंग के तौर तरीकों से जीवन खतरे में पड़ सकता है I ऑपरेशन सेफ ड्राइवर वीक का उद्देश्य ड्राइवर्स का नियमों का पालन करना तथा उनको इस सम्बन्ध में शिक्षित करना ही है I हमारा मिशन हमारे रोडवेज को जितना सुरक्षित हो सके बनाना है I हम हमारे इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ये सुनिश्चित करेंगे की ड्राइवर्स ट्रक्स और बसेज को उचित ढंग से ऑपरेट करें I”
यह संचित डेटा ये भी उजागर करताहै की वर्ष 2015 में 13807 सीएमवी ट्रैफिक एनफोर्समेंट कॉन्टेक्ट्स बने, जबकि पिछले वर्ष ये आंकड़ा 19,980 था I “वो सब जो हमारे हाईवेज़ और रोड्स के ज़रियेसफर करते हैं, उन्हे अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है I मैं सीवीएसए तथा इसके सदस्यों की सुरक्षा के प्रति उनकी भागीदारी और प्रतिबद्धता के लिए का धन्यवाद देता हूँ I ऑपरेशन सेफ ड्राइवर जैसे कार्यक्रमों के ज़रिये साथ में काम करते हुए, दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, और जिंदगियों को बचाया जा सकता है I” फ़ेडरल मोटर कर्रिएर सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यवाहक एडमिनिस्ट्रेटर श्री स्कॉट डार्लिंग ने बताया I