• शहर चुनें

कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री वित्तीय वर्ष'17 की दूसरी छमाही से उभरना शुरू करेगी: आइसीआरए

Published On Sep 05, 2016By लिसा प्रधान

वित्तीय वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में की शुरआत में मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीक्ल्स (एम एंड एचसीवी) की प्राइसस में आई गिरावट ने कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के स्टेक होल्डर्स को चिंता में डाल दिया है। लेकिन फिर भी, आईसीआरए, जो की एक इंडियन क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है, के अनुमान के अनुसार इंडस्ट्री वित्तीय वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में बढ़त की गवाह बनेगी। इस ग्रोथ के लिए आने वाले समय में भारत स्टेज 4 (बीएस 4) एमिशन नॉर्म्स के चलते कमर्शियल व्हीक्ल्स की पूर्व खरीद ज़िम्मेदार होगी।

आईसीआरए के अपने अनुमान के अनुसार इंडस्ट्री जल्द ही रिवाइव होने की तैयारी में है और उम्मीद जताई है की इस वित्तीय वर्ष के दूसरी छेमाही में ऐसा होगा। यहाँ इसका एक बड़ा फेक्टर बीएस 4 एमिशन नॉर्म्स के लागू होने से पहले होने वाली पूर्व खरीद ज़िम्मेदार होगी। मान्सून के सीज़न के साथ साथ कन्स्ट्रक्षन और माइनिंग सेगमेंट में रिवाइवल एक अन्य कारण हो सकता है सेल्स में बढ़ोतरी का। और बेहतर मान्सून की वजह से कन्ज़्यूमर गूड्स में रिकवरी भी देखी जाएगी साथ ही सातवें वेतन आयोग के लागू होने की उपलक्ष में ट्रक्स की डिमांड में तेज़ी आएगी। साथ ही सरकार की सख़्त ओवरलोड पॉलिसीस का प्रपोज़ल भी लागू होने की तैयारी में है जो ट्रक लोड केपेसिटीज़ को रेटेड पेलोड की श्रेणी में ले आएगा। जिस का सीधा व सकारात्मक असर कमर्शियल व्हीक्ल्स की सेल्स में देखने को मिल सकता है।

श्री सुब्रत राय, जो की आईसीआरए में सीनियर ग्रूप वाइस प्रेसीडेंट हैं, ने हालिया स्थिति पर रोशनी डालते हुए कहा की, "इंडस्ट्रियल गतिविधियों और मौसम के असर (मान्सून के चलते), हाल के समय में सीवी की डिमांड में गिरावट आई है। इस के अलावा, प्रतिशत के हिसाब से ग्रोथ ज़रूर होगी क्योंकि वित्तिय वर्ष क्वॉर्टर2 को पूर्व खरीद का लाभ मिलेगा, इसलिए की अक्तूबर 2016 से एबीएस व्हीक्ल्स पर लागू कर दिया जाएगा।"

कमर्शियल व्हीक्ल्स ने सेल्स में पिछले कुछ सालों में सकारात्मक रुख़ दर्शाया है, एक लंबे अरसे की मंदी के बाद। वित्तीय वर्ष 2015 में, एम एंड एचसीवी सेगमेंट ने 16.1 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की थी साल दर साल के आधार पर, गौरतलब है की यह दर कमज़ोर मान्सून व एक्साइस ड्यूटी में कटौती के चलते रेकॉर्ड की गयी थी। वित्तिय वर्ष 2016 में, एम एंड एचसीवी ने लगातार बढ़ते रीप्लेस्मेंट डिमांड व सकारात्मक सीवी मार्केट को देखते हुए फ्लीट ओनर्स की फ्लीट में बढ़ोतरी के कारण मज़बूत और स्थिर

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?