कमिन्स अधिक फ्यूल इकॉनोमी वाले हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ट्रक पर काम कर रही है
Published On Apr 13, 2016
ग्लोबल इंजन मेकर कमिन्स प्लग इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक क्लास 6 ट्रक बनाने पर काम कर रही है। कंपनी इस नए मॉडल के साथ फ्यूल इकॉनोमी में जबरदस्त इजाफा करने वाली है।
यह कंपनी इस मॉडल में यह टेक्नोलॉजी काम में लेते हुए परफॉर्मेंस के साथ साथ फ्यूल इकॉनोमी बढ़ाना चाहती है, तथा इसी के साथ अपने साफ सुथरे एनवायमेंटल उद्देश्य को भी पूरा करना चाहती है। यह फर्म वर्तमान में इंजन को केंद्र मानकर इस विषय पर काम शुरू कर चुकी है। इस का मुख्य उद्देश्य इंजन की प्रोडक्टिविटी को अधिक से अधिक बढ़ाना है तथा ट्रेन और ऑल इलेक्ट्रिक ड्राइवर बैट्री फॉर्मेट में तालमेल बिठाना है।
कमिन्स आइएनसी. के रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी वाइस प्रेसिडेंट श्री वायन एकर्ले ने कहा कि “इलेक्ट्रिफाइड पावरट्रेन को एक चाहे एक सलेक्टेड इंजन के साथ इंटीग्रेशन तथा कंट्रोल करने समेत प्लग इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल सिस्टम डेवलप करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।” उन्होंने कहा कि “हमें विश्वास है कि टीम के काम की वजह से हम जल्द ही इन अभिनवों को कमर्शियली तौर पर उपलब्ध कराएंगे, जो कि प्रत्येक व्हीकल के लिए वार्षिक तौर पर अधिक से अधिक बचत कराने वाली है। यह हमारे कस्टमर्स तथा एन्वायरमेंट को भी सहायता करने वाली है।”
इस की वजह से फ्यूल इकॉनोमी लगभग 50 फीसदी तक बढ़ जागी। इस मॉडल का वजन संभवतः 19,000 किलोग्राम से 26,000 किलोग्राम के बीच में होगा। यह कंपनी इस संबंध कई प्रमुख कॉर्पोरेशंस के साथ हाथ मिला चुकी है जिन में पेक्कार, ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, दी नेशनल रिनेवेबल एनर्जी लेबोरेट्री तथा एर्गोनिक नेशनल लेबोरेट्री शामिल है। इस प्रोजेक्ट में यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी भी निवेश करेगी तथा प्रारंभिक तौर पर इस में 4.5 मिलियन यूएस डॉलर लगा चुकी है।