कमिन्स ने भारत में आर एंड डी सेंटर के विस्तार के लिए 1000 करोड़ निवेश किए
Published On Mar 29, 2016
नवनिर्मित मॅन्युफॅक्चरर कमिन्स आईएनसी भारत मे अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर (आर एंड डी) को बढ़ाने के लिए 1000 करोड़ रूपयों की बड़ी पूंजी का निवेश कर रही है। कमिन्स ग्रुफ ऑफ इंडिया के चैयरमेन श्री अनंत तलाउलिकर ने कहा कि ”रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में यह निवेश साल 2016 के अंत तक किया जाएगा। भारत हमारे उन पांच सबसे बड़े मार्केट्स तथा टेक केपेबिलिटीज़ में शामिल है जहां पर एक बार इन्वेंटमेंट करने के बाद सीधेतौर पर आगे बढ़ा जा सकता है।“
यह रिसर्च एंड डेवलपमेंट फेसिलिटी पूरी तरह से कंपनी के आधिपत्य वाली है। श्री तलाउलिकर के मुताबिक यह कंपनी क्लीनर एनर्जी पर आधारित तकनीक डेवपल कर रही है जिसमें नेचुरल गैस से चलने वाले कमर्शियल व्हीकल शामिल हैं जो कि कंपनी को यूरोपप में यूरो 6 एमिशन नॉर्म्स हासिल करने में मदद करेगी। इसके अलावा यह फर्म भारत में ईको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट व्हीकल पर सर्च करने में भी सक्रिय है। नए भारत स्टेज 6 स्टैंडर्ड के लिए जारी किए गए नॉर्म्स से ज्यादा करते हुए यह कंपनी ऐसी रिसर्च कर रही है जिसके तहत देश के ऑटो सेक्टर को नए स्टैंडर्ड मुताबिक लाने में मदद मिल सके। श्री तलाउलिकर ने कहा कि “इसके अलावा ये बदलाव बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स को अपग्रेड करने में बढ़ने वाली कीमतों को भी कम करने वाली है।”
यह युनाइटेड स्टेट्स के बाहर संभवता कंपनी का सबसे बड़ा रिसर्च एंड डेवेलपमेंट सेंटर है जिस को वह मेनटेन करती है। इस में कुल मिलाकर 1500 इंजिनीयर्स काम करते हैं तथा आने वाले सालों में 500 से अधिक और जोड़े जाने वाले हैं।