भारतीय कमर्शियल व्हीकल सेक्टर में तेज़ी, अर्थव्यवस्था में बेहतरी
Published On Apr 19, 2016
कमर्शियल व्हीकल सेक्टर भारत की रीढ़ की हड्डी की तरह काम करती है। देश के इस मजबूत ट्रांसपोर्ट क्षेत्र ने एक बार फिर से अर्थव्यस्था को आगे बढ़ने में सहायता की है तथा यहां पर ट्रक्स का प्लेसमेंट संपूर्ण ग्रोथ का मुख्य कारण रहा है। वर्तमान में देश बड़े स्तर पर अपने लॉजिस्टिक, टेक्नोलॉजी तथा मूवमेंट के आधार पर खड़ा है तथा इसके परिणाम स्वरूप अपॉच्युनिटीज का विशाल भंडार इंडस्ट्री में प्लेयर्स का इंतजार कर रहा है।
वर्ष 2008 में टाटा मोटर्स ने अपने ग्लोबल प्राइमा प्लेटफॉर्म को लॉन्च करते हुए केंद्रिय स्थान प्राप्त करने के साथ ही अपने आप को दुनिया में अभिनव तौर पर और अधिक मजबूत किया था।ट्रक्स के लॉन्च ने इंडस्ट्री की सेल्स और परफॉर्मेंस को सीधे तौर पर मजबूत किया। इन एडवांस्ड मॉडल्स ने घरेलू तौर पर सभी ट्रक्स को पीछे छोड़ दिया तथा कंपनी के सबसे नए ट्रक ब्रैंड के रूप में स्थापित हुए। प्रिमा मॉडल्स 280 बीएचपी के इंजन से लैस हैं तथा कई प्रकार नए फीचर्स के साथ आते हैं।
इसके दो साल बाद अशोक लीलैंड भी अपने यू-ट्रक के साथ सुर्खियों में आ गया। इस इवेंट ने कंपनी को अपने मॉडल्स को रिवेंप, इंजन की कैपेसिटी तथा हायर प्राफोर्मेंश वेरियेंट्स का उत्पादन करने में आगे बढ़ाया।
इसी समय में यूरोपियन ट्रक मेजर मेन ने भी ग्रोथ और इनोवेशन प्राप्त करने के लिए सीधे तौर पर भारत में धावा बोला। इस के बाद इस इंडस्ट्री में और भी प्रतिस्पर्धा तब बढ़ गई जब पहले स्मॉल कमर्शियल व्हीकल एरिया में काम करने वाले महिन्द्रा ने भी एमएंडएचसीसी सेगमेंट में पदार्पण कर दिया।
इसी तरह तेज रफ्तार से क्षेत्र बदलते हुए जर्मनी के मेगा ऑटोमेकर डेमलर ने आगे बढ़ते हुए हुए इंडिया ओरियंटेड ब्रैंड भारत बेंज फोरेन सीवी मेकर्स को जारी कर दिया। इसी समयावधि में मार्केट में अपनी उपस्थिति को बढ़ाते हुए आईशर तथा वोल्वो ने भी नया ज्वॉइंट वेंचर बनाकर एम एंड एचसीसी मार्केट में प्रतिस्पर्धा को बढे़ा दिया।
देश में ऑटो सेगमेंट में मौजूद मेजर की वजह से तथा कमर्शियल व्हीकल फील्ड में आसमान छूते नए इनोवेशन की वजह से भारत ने अपने खेल के मैदान को आकार देते हुए बिजनेस ग्रोथ तथा इकॉनोमिक पहलुओं को भी सही दिशा में आगे बढ़ाया। वर्तमान में देश मजबूत अर्थव्यवस्था प्राप्त कर रही है तथा अन्य सेक्टर अभी अपने मजबूत बैकग्राउंड के साथ आकार ले रहे हैं और वो भी ग्रोथ हासिल कर रहे हैं।