• शहर चुनें

इंफोसिस कॉ-फाउंडर ने ऑटो कंपोनेंट्स स्टार्ट-अप सेडेमेक में 7.5 मिलियन डॉलर का निवेश किया

Published On Mar 28, 2016By प्रशांत तलरेजा

इंफोसिस के कॉ-फाउंडर नंदन नीलकेणी ऑटो पार्ट्स की स्टार्ट अप कंपनी सेडेमेक मैक्ट्रोनिक्स में निवेश करने जा रहे हैं। मुंबई स्थित इस बढ़ती हुई कंपनी ने इंडियन टेक जाइंट से 7.5 मिलियन की बड़ी फंडिंग प्राप्त की है। श्री नीलकेणी ने कहा कि “सेडेमेक भारत में टेक इनोवेशन का अच्छा उदाहरण है जो चीजों को बदलने वाला असर छोड़ने में सक्षम हैं।” इस इन्वेस्टर का प्लान भारतीय मार्केट में बढ़ना है तथा इस के अलावा यह चीन और अमेरिका जैसे मार्केट्स में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहता है।

सेडेमेक ऑटो पार्ट्स बिजनेस का काम करती है और छोटे इंजन्स के लिए कंट्रोल्स और कंपोनेंट्स बनाती है। कंपनी के फाउंडर श्री शशिकांत सूर्य नारायणन ने कहा कि “हमने एक छोटे स्तर की लैब आधारित एंटरप्राइजेज के तौर पर शुरूआत की थी और आज कंपनी के रूप में स्थापित हो चुके हैं। हमारी कंपनी आज स्टेट ऑफ आर्ट, टेक्नोलॉजी इंटेंसिव पावरट्रेन कंट्रोल प्रोडक्ट्स प्रमुख कंपनियों को बेचती है।”

यह कंपनी अपने बिजनेस में कई प्रमुख कंपनियों को अपनी सेवाएं देती है उन में टाटा मोटर्स से लेकर महिन्द्रा ग्रुप, अशोक लीलैंड, टीवीएस मोटर्स तथा अन्य कई शामिल हैं।

वर्तमान में ऑटो इंडस्ट्री में वैश्विक और घरेलू स्तर पर बहुत बड़ी का्रंति देखने को मिल रही है। इन में ड्राइवर्स और पेसेंजर्स की जिंदगी से संबंधित पहलुओं का विशेष तौर पर ध्यान रखने का ट्रैंड भी जोरों पर है। श्री सूर्य नारायणन ने कहा कि “हमारे अनुमान के मुताबिक आने वाले 3 से 4 सालों में 25 मिलियन से 30 मिलियन से ज्यादा व्हीकल्स हमारे प्रोडक्ट्स के साथ आएंगें। जहां तक सेडेमेक की बात है तो यह छोटे इंजन्स के लिए कंट्रोल्स बनाने वाले सेगमेंट में अपनी लीडरशिप बनाए रखने के लिए लगातार अपने प्रयास करती रहेगी।”

सेडेमेक श्री नीलकेणी की उन आठ कंपनियों जिनको वो बढ़ती हुई कंपनियों के तौर पर सपोर्ट कर रहे हैं और वो नए ट्रैंड्स के साथ आगे बढ़ रही हैं। श्री सूर्य नारायणन ने सेडेमेक की स्थापना वर्ष 2008 में की थी। इस से पहले वो एक आईआईटी में एक मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोफेसर के तौर पर काम करने के साथ साथ अपने साथी आईआईटीयन्स के ग्रुप के साथ भी काम कर चुके हैं। सेडेमेक कंपनी ने निवेश करने वाली अन्य दो कंपनियों में नेक्सस वेंचर पार्टनर्स तथा इंडिया इनोवेशन फंड भी शामिल है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?