• शहर चुनें

​सिएट की शुरूआत भारत में जीत टायर श्रृंखला

Published On Oct 03, 2016By Mukul Yudhveer Singh

सीयेट ने भारत में लॉंच की 'विन' टायर सीरीज़

सीयेट इंडिया ने ट्रक्स और बसेस के लिए देश में एक नई टायर सीरीज़ लॉंच की है।सीयेट के मुताबिक, 'विन' नामक यह नई रेंज बेहतर बेल्ट ड्यूराबिलिटी के साथ साथ टायर के बीड एरिया में काफ़ी सुधार करते हुए इसे सख़्त बनाया गया है।विन सीरीज़ के डेवेलपमेंट में सीयेट प्रो सीरीज़ को आधार बनाया गया है और यह ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट के सभी सेगमेंट्स की ज़रूरतों को पूरा करेगी।

"विन सीरीज़ टायर देश की ट्रकिंग कम्यूनिटी की ज़रूरतों को पूरा करने के प्रति एक और कदम है।अनगिनत फीचर्स और बेनेफ़ीट्स के साथ, हम ने अब तक काफ़ी अच्छा रेस्पोन्स प्राप्त किया है और अब हम आश्वस्त हैं की सीयेट रेंज के नये विन सिरीज़ टायर्स जल्द ही भारत की ट्रकिंग कम्यूनिटी की पहले पसंद बनेंगे," यह कहना था श्री नीतीश बजाज का लॉंच इवेंट के मौके पर।नीतीश वर्तमान में सीयेट के मार्केटिंग वाइज़ प्रेसीडेंट के रूप में कंपनी में कार्यरत हैं।

सीयेट ने पहले ही भारतीय टायर मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है। कंपनी का शुमार देश के बड़े टायर मॅन्यूफॅक्चरर्स में होता और वह ना सिर्फ़ फोर व्हील टायर्स सेल करती है बल्कि टू व्हीलर्स और बड़े ट्रक्स के टायर्स भी बेचती है।

विन टायर सीरीज़ के लॉंच के साथ ही, सीयेट अब भारतीय टायर मार्केट में अपनी पोज़िशन और भी मज़बूत करने की जुगत में लगा हुआ है।सीयेट के नये विन टायर सीरीज़ कुछ ख़ास फीचर्स के साथ आती हैं, जैस की हाइ स्ट्रेंगथ रब्बर और स्टील युक्त बीड और टेन्षन्स द्वारा कंट्रोल किए गये कार्कस के साथ जो देते हैं बेहतर हॅंड्लिंग, सहनशीलता, और ओवर हीटिंग से सुरक्षा।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?