• शहर चुनें

भारत बेंज़: टॉप पाँच सोशल मीडीया पोस्ट्स

Published On Nov 05, 2016By Mukul Yudhveer Singh

आप सोशल मीडीया पर जो कुछ भी पोस्ट करते हैं वह आप के बिज़नेस को बना या बिगाड़ सकता है, और भारत बेंज़, जो की देश की सबसे पॉपुलर कमर्शियल व्हीकल में से एक है, ने शुरुआत से ही अपने सोशल मीडीया हेंडल पर ख़ास ज़ोर दिया हुआ है। अपने जर्मन मूल के होने के कारण, कंपनी ने कभी भी सोशल मीडीया पर अपनी उपस्थिति को हल्के में नहीं लिया, और इस का जीता जागता सबूत है इस के हिस्ट्री टीवी के प्रतिष्ठित शो में से एक 'आइस रोड ट्रकर्स' में इस की मौजूदगी।

नीचे दिया गया ग्राफ पोस्ट्स के आँकड़े और उस पर आए रिएक्शंस को दर्शाता है, जो की भारत बेंज़ को सितंबर 2015 से सितंबर 2016 के बीच प्राप्त हुए।

भारत बेंज़ ने लोगों द्वारा भेजे गये अपने ट्रक्स के फोटोग्राफ्स भी शेयर किए हैं जो की इंडिया में ड्राइव किए जाते हैं। और आप को बताते चलें की यह रणनीति इतनी ज़्यादा प्रभावशाली है आँकड़ों की ज़बानी की आप सोच भी नहीं सकते, क्योंकि यहाँ भारत बेंज़ को हर एक फेस बुक पोस्ट्स पर हज़ारों रिएक्शंस प्राप्त हो रहे हैं। और एक कमर्शियल व्हीकल के फेस बुक हेंडल पर इतनी ज़्यादा मात्रा में रिएक्शंस आना अध्भुत के सिवा कुछ नही हो सकता है। यह रहीं फेस बुक पर भारत बेंज़ की सबसे टॉप परफॉर्मिंग पोस्ट्स।

पोस्ट दिनांक - 27 जुलाइ 2016

इवेंट या पोस्ट - आइस रोड ट्रकर्स - इंडियाज़ डेडलीयेसट रोड्स

रिएक्शंस - 19,408 हज़ार

भारत बेंज़ को अच्छी तरह पता है की किस तरह अपने प्रतिद्वंदियों को मात देनी है। इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों का मानना होगा की 'आइस रोड ट्रकर्स' जैसे बड़े शो को स्पॉंसर करना भारत में एक नयी कंपनी के लिए जोखिम हो सकता है। लेकिन यह भी ग़लत नहीं है जब तक आप जोखिम नहीं उठाते तब तक आप कुछ पाते भी नहीं हैं, और भारत बेंज़ को शो के लिए साइन कर ने से पहले अच्छी तरह पता था की वह क्या कर रहे हैं।

शो ना केवल लोगों को भारत बेंज़ के बारे में जागरूक करेगा बल्कि यहाँ कंपनी को लोगों तक पहुँचने और ब्रांड के लिए उनके दिल में जगह बनाने का भी मौका मिलेगा। यह शो भारी मात्रा में कंपनी के लिए सम्मान अर्जित करेगा क्योंकि यहाँ ये बताएँगे की ट्रक ड्राइविंग कितनी ज़्यादा कठिन हो सकती है।

पोस्ट दिनांक - 1 मई 2016

इवेंट या पोस्ट - ट्रक की रिलाइयिबिलिटी को रेखांकित करते हुए एक थेन्क यू नोट!

रिएक्शंस - 21, 854 हज़ार

यदि कोई ब्रांड चाहता है की उसे गंभीरता से लिया जाए, तो उस के पास एक बेहतरीन आफ्टर सेल्स टीम होना अनिवार्य है। लेकिन चीज़ें तब और भी बेहतर होने लग जाती हैं जब आप अपने कस्टमर्स को सोशल मीडीया जैसे प्लॅटफॉर्म पर आभार व्यक्त करने लग जाते हो और भारत बेंज़ बिल्कुल ऐसा ही किया।

जर्मन कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर ने फेस बुक पर अपने कस्टमर्स को थेन्क यू नोट जारी किया और इस के साथ ही इस पोस्ट को 21.785 हज़ार अधभूत रिएक्शंस प्राप्त हुए। यह सोशल मीडीया पोस्ट इतने उत्तम अंदाज़ में पेश किया गया की इस के द्वारा कस्टमर्स का आभार भी व्यक्त हो गया और साथ ही भारत बेंज़ ब्रांड के ट्रक्स की रिलाइबिलिटी को भी दर्शा दिया गया। यह देखने में सचमुच लाजवाब था खास कर जिस तरीके से इस सिंपल पोस्ट को बेहतरीन अंदाज़ में पेश किया गया।

पोस्ट दिनांक - 21 मई 2016

इवेंट या पोस्ट - प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बेलेन्स

रिएक्शंस - 22,570 हज़ार

इस विशेष पोस्ट में भारत बेंज़ द्वारा इस बात पर ज़ोर दिया गया की किस तरह से इस के ट्रक्स ड्राइवर्स की मदद करते हैं उन की पर्सनल और प्रोफेशनल ज़िंदगी को बेलेन्स करने में। इस पोस्ट को कुल मिले 22570 हज़ार रिएक्शंस जो की किसी की प्रोफेशनल लाइफ की एहमियत को दर्शाता है।

एक ऐसा कमर्शियल व्हीकल जो की आप का काम जल्दी ख़त्म करने में आप की मदद करता है, ताकि आप बाकी बचा समय आप अपने परिवार वालों के साथ बिता सकें, इस के अलावा आप को एक कमर्शियल व्हीकल से और क्या चाहिए।

पोस्ट दिनांक - 19 अप्रैल 2016

इवेंट या पोस्ट - भारत बेंज़ ट्रक्स ने पूरे किए 4 लाख किलो मीटर्स

रिएक्शंस - 31,774 हज़ार

इस से बेहतर शायद कुछ नहीं हो सकता की आप यह दर्शाएँ की एक ट्रक क्या-क्या कर सकता है। 50 भारत बेंज़ ट्रक्स ने 3.5 सालों में 4 लाख किलो मीटर्स का सफ़र तय किया है। हर एक ट्रक को 450 किलो मीटर्स ड्राइव किया गया था प्रति दिन और इस विदेशी कमर्शियल व्हीकल ब्रांड ने अपने प्रॉडक्ट की सभी ख़ासियतों को रेखांकित किया है। पोस्ट में कहा गया है की 4 लाख किलो मीटर्स के सफ़र का मतलब है पृथ्वी के 10 चक्कर लगाना और उन के ट्रक्स ने वही किया है, बिना थके।

पोस्ट दिनांक - 02 फ़रवरी 2016

इवेंट या पोस्ट - पावर रेंज में एमडी की भूमिका

रिएक्शंस - 33,613 हज़ार

मर्सिडीस बेंज़ को जाना जाता है उस के व्हीक्ल्स में लक्ज़री और पावर का बेजोड़ मेल मुहैय्या कराने के लिए। इन्ही पदचिन्हों का पालन करते हुए भारत बेंज़ ने अपने व्हीक्ल्स की नयी रेंज 'एमडी इन पावर' को उतरा है, जो की लक्ज़री और पवार का अटूट तालमेल है। इस पोस्ट को 33,613 हज़ार रिएक्शंस प्राप्त हुए फेस बुक पर, और यह भारत बेंज़ की तरफ़ से अब तक की सोशल मीडीया पर पोस्ट होने वाली सबसे बढ़िया पोस्ट साबित हुई आँकड़ों को देखते हुए।

हालाँकि हमारे पास इस वित्तीय वर्ष में भारत बेंज़ द्वारा बेचे गये कमर्शियल व्हीक्ल्स के सही आँकड़े मौजूद नहीं हैं, लेकिन फिर भी जर्मन ब्रांड की भारतीय सड़कों पर उपस्थिति की अपनी एक अलग कहानी है।

इन पोस्ट्स का असल मकसद लोगों को ब्रांड के प्रति जागरूक व कस्टमर्स की मदद करना सबसे महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है। हम ट्रक्स देखो में कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में हर तथ्य की महत्वपूर्णता को समझते हैं, और देश में मौजूद हर कमर्शियल व्हीकल मॅन्यूफॅक्चरर्स के सोशल मीडीया प्लॉट्स को आप के सामने लाना चाहेंगे। हमारा हर कदम आप के लिए ट्रक खरीदने को आसान और किफायती बनाने की ओर रहेगा।

(हम बेहद आभारी हैं श्री रॉबिन गौबा के, बिज़नेस हेड, ट्रक्सदेखो.कॉम, व भूतपूर्व डेटा साइंटिस्ट, जीओरजटाउन यूनिवर्सिटी, यूएसए, जिन्होंने सोशल मीडीया के इस डेटा को अपने वैचारित, सांख्यिकीय रूप से विश्लेषण करने और व्याख्या की)

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?