• शहर चुनें

भारत बेंज़ दिवाली के मौके पर पहुँचा सड़क पर चलते ट्रक ड्राइवर्स के पास

Published On Nov 17, 2016By लिसा प्रधान

ट्रक ड्राइवर्स के काम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है और साथ ही उनका काम मानसिक और शारीरिक रूप से कठोर होता है। इस के अतिरिक्त, ट्रक ड्राइवर्स हमेशा लंबे समय तक ट्रक्स पर चलते रहने के कारण अपनी फॅमिली से दूर रहते हैं, और कभी कभी तो ऐसा भी होता है की त्योहारों पर भी अपने प्रियजनों से दूर रहने को मजबूर रहते हैं। ट्रक ड्राइवर्स के इन सभी त्यागों को ध्यांन में रखते हुए, भारत बेंज़, जो की देश की एक जानीमानी कमर्शियल व्हीकल मेकर है, ने इस दिवाली, इनके इन कारनामों को अपने अनोखे 'कनेक्ट' कॅंपेन के द्वारा रेखांकित करने का प्रयास किया है। इस कॅंपेन ने ना सिर्फ़ ट्रकर्स के लिए वो दिन यादगार बना दिया बल्कि इस पहल ने अन्य ट्रक मॅन्यूफॅक्चरर्स को भी अपने ब्रांड के ट्रक्स को ऑपरेट करने वाले ड्राइवर्स को उनकी जीतोड सेवाओं के लिए प्रोत्साहित करने पर मजबूर कर दिया।

भारत बेंज़ ने राह चलते 100 से ज़्यादा ड्राइवर्स को उस वक़्त चकित कर दिया जब उनके केबिन्स के एक्सटीरियर और इंटीरियर में त्योहरी सजावटें करते हुए चार चाँद लाग दिए।

ड्राइवर्स के मोबाइल फोन्स में 500 रुपये का रीचार्ज कराया गया, ताकि वह दिवाली के त्योहार के मौके पर अपने घर परिवार के सदस्यों से पूरी तरह से जुड़े रहें।

कंपनी की ओर से ट्रक ड्राइवर्स को गुडी बेग्स और मिठाइयाँ बाँटी गयीं।

भारत बेंज़ के इस ड्राइव ने देश के चार अलग अलग हिस्सों को कवर किया जिस में मनेसर (हरयाणा), पुणे (महाराष्ट्र), गाँधीधाम (गुजरात) और ओरगादम (तमिल नाडू) शामिल हैं।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?