भारत बेंज ने ऑटो एक्सपो 2016 से पहले नई ‘एमडी इन-पावर’ ट्रक सीरीज लॉन्च की
Published On Feb 02, 2016
इस समय ऑटोमोबाइल मॅन्युफॅक्चरर्स जहां ऑटो एक्सपो 2016 के लिए अपने प्लान शेड्यूल करने में व्यस्त हैं, वहीं डेमलर एजी की पूरी तरह से अधिगृहीत सब्सिडरी भारत बेंज ने अपनी नई मीडियम ड्यूटी ट्रक सीरीज लॉन्च कर दी है। ‘एमडी इन-पावर’ के रूप में आने वाली इस सीरीज में चार नए मॉडल्स शामिल है, जिनमें कि 914आर, 1214आर, 1414आरई तथा 1217 और अन्य वेरियंट क्रमशः बेस और प्रीमियम शामिल है। इन ट्रक्स को हाई पेलोड एडवांटेज, अच्छा माइलेज, बढ़ा हुआ ड्राइविंग कंफर्ट और लंबे समय के सर्विस इंटरवेल मुहैया कराने के लिए बनाया गया है।
इनमें सबसे ज्यादा आकर्षक फीचर मल्टी ड्राइव मोड (एम डी एम) है जो ड्राइवर को इंजन की सेटिंग और पर्फॉर्मेन्स आबादी और हाईवे रोड़्स की भिन्न-भिन्न कंडीशंस में बदलने की सुविधा देता है। इसके अलावा इन ट्रक्स को उसी अनुकूलता के अनुसार बनाया गया है जो देश में प्रदूषण की रोक थाम को लेकर बनाई गई है। कंपनी ने इनको बीएस 3 और बीएस 4 इन दोनों एमिशंस में उपलब्ध कराया है। इसके साथ इनमें बेटर ट्रेक्शन कंट्रोल के लिए रेडियन टायर दिए गए हैं तथा इनकी केबिन लंबी दूरी की के लिए ट्रिप के लिए शानदार फीचर्स के साथ आती है।
भारत बेंज भारत का पहला ब्रैंडेड कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस भी उपलब्ध करवा रहा है, जो कि भारत बेंज फायनेंशियल के नाम से आ रहा है; यह डेमलर फायनेंशियल सर्विसेज की एक यूनिट है। इस अवसर पर बोलते हुए डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री एरिक नेस्सेलहफ ने कहा की, “हमें मीडियम ड्यूटी ट्रक्स श्रेणी वाला हमारा पहला भारत बेंज प्रोडक्ट लाइन जारी किए हुए अभी तीन साल ही हुए है। इसके अलावा एक बार फिर से हम इस सेगमेंट में नई जनरेशन के ‘एमडी इन-पावर’ के साथ अपने स्टैंडर्ड्स बढ़ा रहे हैं। जैसे भारत में मीडियन ड्यूटी ट्रक्स की मांग बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, उसी के तहत हम एमडीटी सेगमेंट में अच्छी वृद्धि में हिस्सा लेंगे। इनके लिए हमारे एमडी इन-पावर ट्रक्स ग्राहकों को हमारी सुपीरियर वेल्यु मुहैया कराएंगें।”