ऑटोलोड ने एम&एम के पूर्व अफसर श्री वी. अभिजीत को साउथ इंडिया रीजनल हेड बनाया
Published On Apr 15, 2016
ऑनलाइन ट्रक हाइरिंग एंड लोड बुकिंग पोर्टल ऑटोलोड ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (एम & एम) के पूर्व अफसर श्री अभिजीत वी. को साउथ इंडिया ऑपरेशंस के लिए नए रीजनल हेड के तौर पर नियुक्ति दी है।
श्री अभिजीत सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट हेड के रूप में काम करेंगे तथा इसके अलावा ऑटोलोड की रणनीतिक बिजनेस पार्टनरशिप्स के लिए भी अपनी सेवाएं देंगे। ये सभी ऑपरेशंस बैंगलोर से संचालित किए जाएंगे।
आईआईएम बैंगलोर से ग्रुजुएट श्री अभिजीत इस से पहले आईडीजी वेंचर्स इंडिया, याहू तथा सिस्को सिस्टम्स आदि के लिए काम कर चुके हैं। उन्हें कमर्शियल व्हीकल्स के लिए अकाउंट मैनेजमेंट एक्सपर्ट तथा सेल्स एंड मार्केटिंग स्ट्रैटीज को डिवाइजिंग करने के लिए जाना जाता है।
श्री अभिजीत ने कहा कि “मैं ऑटोलोड जैसे अभिनव प्लेटफॉर्म को ज्वॉइन करके बहुत खुश हूं जिसका उद्देश्य अपनी इंडस्ट्री की सूझ-बूझ तथा टेक्नोलॉजीकल मजबूती की बदौलत ट्रकिंग के ईकोसिस्टम को क्रांतिकारी बनाना हैं। ऑटोलोड पहले से ही ट्रांसपोर्टर्स तथा ट्रक ऑनर्स के बीच में मजबूत कस्टमर बेस तथा पारदर्शी कनेक्टिविटी रखता है। यह अपने बिजनेस को बढ़ा रहा है।” इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की, "इस उत्साहपूर्वक सफ़र में कदम रखते हुए मैं ऑटो लोड के नये कस्टमर्स में टर्बो चार्जिंग जैसा उत्साह भरने की कोशिश करूँगा और साथ ही मौजूदा कस्टमर्स के साथ ज़्यादा बिज़नेस करने का प्रयास करूँगा।”
ऑटोलोड के को-फाउंडर एंड सीईओ श्री नवीन गुप्ता ने कहा कि “अभिजीत का सेल्स एंड मार्केटिंग में अच्छा अनुभव कंपनी को और अधिक मजबूती प्रदान करने वाला होगा। इनका टेक्निकल ज्ञान कि कैसे और एक्सपर्ट स्किल्स नयापन लाने समेत कंपनी के उद्देश्य को ट्रांसपोर्ट सेक्टर में एकांकीपन देने वाले हैं।”
ऑटोलोड एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के तौर पर ट्रकिंग इंडस्ट्री में अपनी सर्विस मुहैया कराता है, जिन में लोड्स खोजने से लेकर ट्रक्स तक हायर करना शामिल हैं। गुड़गांव स्थित यह कंपनी एक मजबूत डिजिटल सपोर्ट रखती है।