• शहर चुनें

ऑटो इंडस्ट्री ने साल 2020 तक बीएस-4 नॉर्म्स के आधीन होने की चुनौती को स्वीकारा

Published On Sep 20, 2016By लिसा प्रधान

कमर्शियल व्हीकल मेकर्स की और से कई सारी शंकाओं के बाद, भारतीय ऑटो इंडस्ट्री आख़िरकार भारत स्टेज 4 (बीएस 4) मानदंडों के प्रति गंभीर दिखाई दे रही है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मॅन्यूफॅक्चरर्स (सियाम) के प्रेसीडेंट, श्री विनोद दसारी के अनुसार ऑटो इंडस्ट्री साल 2020 तक भारत स्टेज 4 एमिशन नॉर्म्स को पाने की चुनौती के लिए प्रतिबद्ध है। हालाँकि, जो डेडलाइन दी गयी है वह काफ़ी मुश्किल है, फिर भी ऑटो इंडस्ट्री अपने निर्धारित नये लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तत्पर है, व्हीक्ल्स के प्रदूषणों को लेकर उठ रही चिंताओं को देखते हुए, ख़ासकर शहरों में।

श्री दसारी ने आगे बताया की, "भारत नये सेफ्टी और एमिशन नॉर्म्स को अपनाने में सबसे तेज़ रहा है। और इस तरह की बड़ी छलाँग भारत को पूरे विश्व में ऐसा पहले देश बना सकता है जिसने इस तेज़ी के साथ व्हीक्ल्स के एमिशन नॉर्म्स को पाने में सफलता प्राप्त की।" इस से ना सिर्फ़ आने वाले लोंग टर्म इनवेस्टमेंट्स को जल्द से जल्द यानी 3-4 साल में आने में मदद मिलेगी बल्कि दुनिया के एक बड़े टेक्निकल रीसोर्स से भारतीय सड़कों पर किए गये टेक्निकल डेवेलपमेंट, टेस्टिंग और व्हीक्ल्स के वॅलिडेशन में लगे समय को भी रेखांकित करेगा।

श्री दसारी ने आगाह करते हुए बताया की एक बार इंडस्ट्री ने एमिशन नॉर्म्स के साथ आगे जाने का फ़ैसला कर लिया तो इस रोडमेप के बीच में किसी भी कारणवश किसी भी तरह का बदलाव या देरी की गुंजाइश नहीं होगी। उन्होंने उम्मीद जताई की इन सब प्रयासों में ओइल सेक्टर भी अपना योगदान देगा देशभर में ज़रूरी मात्रा में नयी टाइमलाइन के हिसाब से फ़्यूल उपलब्ध करवा कर। साथ ही, फ़्यूल इंडस्ट्री को डेडलाइन से एक साल पहले ही टेस्टिंग फ़्यूल उपलब्ध करवाना शुरू कर देना चाहिए।

ओइल कंपनीज़ को कुछ फ़्यूल स्पेसिफिकेशन्स में दी गयी छूट के कारण ऑटो इंडस्ट्री को नये अनिवार्य नॉर्म्स को हासिल करने में दिक्कत आ सकती है, जैसे की फ़्यूल एफीशियेन्सी। इस के अतिरिक्त, टू-व्हीलर्स के लिए युरोप में यूरो 5 एमिशन नॉर्म्स (जो की बी एस 6 के बराबर है) अभी तक फाइनलआइज़ नहीं हुए हैं। यह टू-व्हीलर्स इंडस्ट्री के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इस से भारत के एमिशन नॉर्म्स युरोप से भी आगे निकलते दिखाई देंगे।

श्री दसारी ने आगे जानकेरी देते हुए कहा की ऑटो इंडस्ट्री देशभर में भारत स्टेज 4 को लागू करने की तारीख 1 अप्रैल 2017 के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, और अब पूरे भारत में फ़्यूल उपलब्ध होने का इंतेज़ार कर रही है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?