ऑटो एक्स्पो 2016: टाटा अपना अल्ट्रा 15 ट्रक कल प्रदर्शित करेगा
Published On Feb 03, 2016
भारत का विख्यात कमर्शियल व्हिकल निर्माता, टाटा मोटर्स अब पूरी तरह से तैयार है ऑटो एक्स्पो के 2016 एडिशन में अपने नये 15 टन के ट्रक को अनवील करने के लिए । इस ट्रक को कंपनी की मशहूर अल्ट्रा सीरीज़ के अंतर्गत उतारा जाएगा । इस समय ट्रक मार्केट में टाटा ब्रांड के अल्ट्रा 812 और अल्ट्रा 912 ट्रक्स लाइट मीडियम वेट केटेगरी में अच्छा पर्फॉर्म कर रहे हैं, और इस नये ट्रक के साथ कंपनी अल्ट्रा सीरीज़ की लिमिट बढ़ाना चाहती है ।
गौरतलब है की, कंपनी ने इस नये ट्रक से संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं की है, फिर भी ऐसा माना जा रहा है की नया 15 टन ट्रक निश्चित रूप से अपनी लक्ज़री अंदाज़ जारी रखते हुए पावर पेकड पर्फॉर्मेन्स देने में सक्षम होगा, और इस में वो सब कुछ होगा जिस के लिए मौजूदा अल्ट्रा सीरिज़ प्रसिद्ध है ।
नये ट्रक का लॉंच कल दोपहर 2 बजे के करीब होगा, यहाँ एक तरफ सब की नज़रें लॉंच पर होंगी और वहीं दूसरी तरफ, हम ट्रक्स देखो में, आप तक सभी अपडेट्स साझा करेंगे जैसे ही कंपनी उनको लाइव करती है । इसलिए, हमारे साथ बने रहिए ऑटो एक्स्पो 2016 की अनगिनत अपडेट्स के लिए ।