ऑटो एक्स्पो 2016: टाटा मोटर्स ने पॅसेंजर व्हिकल्स प्रदर्शित किये, एक्स्पो में सबसे बड़ा क्षेत्र कवर किया
Published On Feb 03, 2016
नई दिल्ली के करीब ग्रेटर नोयडा में आयोजित 2016 ऑटो एक्स्पो में आज टाटा मोटर्स सबसे बड़ा क्षेत्र कवर करने के साथ साथ अपने सेकशन में सबसे ज़्यादा फुटफॉल लाने का भी गवाह बना । टाटा मोटर्स ब्रांड व्हिकल्स सेलेब्रिटी सख्सियतों और कई बड़े खुलासों के ज़रिए आकर्षण का केंद्र बना रहने में कामयाब रहा । टाटा ने हाल ही में अपनी नयी पॅसेंजर हॅचबेक कार ज़िका लॉंच की है, जिसकी ब्रान्डिंग को चार चाँद लगाने के लिए उसने मशहूर फुटबॅलर लाइयनल मेस्सी को साइन किया है ।
इस के अलावा, टाटा मोटर्स ने यह भी घोषणा की है की वह एक महीने के अंदर अंदर भारतीय कमर्शियल व्हिकल मार्केट में अपना नया प्रॉडक्ट 'टाटा ऐस मेगा एक्सएल' लॉंच करेगी। भारत के सीवी मार्केट का अग्रीण नाम, टाटा मोटर्स, कल अपने बहूचर्चित अल्ट्रा और अन्य कमर्शियल व्हिकल्स पर से परदा उठाने वाला है ।