ऑटो एक्स्पो 2016: महिंद्रा लॉंच करेगा 'ब्लेज़ो', भारत का पहला स्मार्ट ट्रक
Published On Feb 04, 2016
महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही ब्लेज़ो स्मार्ट ट्रक लॉंच करने वाला है । कंपनी ऑटो एक्स्पो 2016 में 'एक्सयूवी एरो' पहले ही लॉंच कर चुकी है । यह ट्रक मौजूदा समय की बेहतरीन टेकनोलॉजी वाले फीचर्स से लैस होगा जिस में फ़्यूल स्मार्ट टेकनोलॉजी और एम पावर इंजन शामिल हैं ।
भारत के पहले स्मार्ट ट्रक कहे जानेवाले, महिंद्रा के नये व्हिकल ब्लेज़ो को नई पीढ़ी के कस्टमर्स को ध्यान में रख कर डेवेलप किया गया है, जिस में अन्य व्हिकल्स पर इसको टेकनोलॉजिकल अड्वॅंटेज है । इस नये लॉंच के साथ ही प्रसिद्ध भारतीय ऑटोमोटिव प्लेयर तैयार है कमर्शियल व्हिकल इंडस्ट्री में अपनी जड़ें और भी मज़बूत करने के लिए ।