ऑटो एक्सपो 2016: महिन्द्रा ने भारत का पहला स्मार्ट ट्रक ब्लेज़ो लॉन्च किया
Published On Feb 04, 2016
महिन्द्रा ट्रक और बस डिविजन ने तकनीकी रूप से एडवांस्ड “ब्लेज़ो” ट्रक को ऑटो एक्सपो 2016 में लॉन्च किया है। ब्लेजो भारत का पहला स्मार्ट ट्रक है जो ट्रकिंग के क्षेत्र में नया इंटेलीजेंट एडवांस्डमेंट्स के द्वार खोलने वाला है।
ब्लेज़ो सीरिज में है 49000 किलो ग्राम का ग्रोस व्हीकल वेट (जीवीडब्ल्यू) और एमपावर 7.2 लीटर फ़्यूल स्मार्ट इंजन की शक्ति। व्हीकल 260 एचपी का अधिकतम पावर 220 आरपीएम पर और 960 एनएम का टॉर्क 1200-1600 आरपीएम प्रदान करता है, बीएस-3 (भारत स्टेज 3) एमिशन नॉर्म्स वाला महिन्द्रा ब्लेज़ो 49 जेडफ 9एस ट्रांसमिशन के साथ क्रॉलर के साथ है। पेरबॉलिक लीफ सस्पेंशन फ्रंट में और सेमी एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन रियर की तरफ दिए गए हैं, जो ड्राइवर की थकान को कम करते हुए कंफर्ट उपलब्ध करवाते हैं।
नया महिन्द्रा ट्रक 4100 एमएम के व्हील बेस और 350 लीटर की क्षमता वाले फ़्यूल टैंक के साथ आया है। यह व्हिकल स्पीड लिमिटर के साथ आया है, जो कि 80 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार रखता है। यह 20.7 फीसदी की शानदार ग्रेडिबिलिटी के साथ आता है, जो ब्लेजो ट्रक को मुड़े हुए रोड़ पर आसानी से नेविगेट करने की सुविधा देता है। इसकी सिंगल स्लीपर कैबिन टिल्ट और टेलीस्किॉपिक स्टीयरिंग तथा एचवीएसी (ऑप्शनल) के साथ आता है।
सभी अन्य विदेशों से भिन्न, भारत की ट्रकिंग तकनीक फिलहाल आरंभिक स्टेज पर है। हालांकि इस क्षेत्र के प्लेयर्स भारतीय कस्टमर्स को इंटरनेशनल ट्रेंड्स के अनुसार उपलब्ध करवाने के लिए लगातार नया कर रहे हैं। हालांकि ये अभी घरेलू खरीददारों के बजट के साथ समझौता कर रहे हैं। वर्तमान के चल रहे ऑटो एक्सपो में कुछ प्रमुख ब्रैंड शामिल हुए हैं जैसे आईशर जो इंटेलीजेंट ट्रकिंग सिस्टम (आईशर लाइव) के साथ आया है।
इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणी की है कि महिन्द्रा का यह नया व्हिकल ऑटो मेकर का मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हिकल (एम एंड एचसीवी) इंडस्ट्री में मार्केट शेयर बढ़ाएगा।