• शहर चुनें

अशोक लीलैंड अफ्रीका में व्हीकल असेंबली के लिए रीजनल बेस सेट करेगा

Published On Mar 29, 2016By प्रशांत तलरेजा

अशोक लीलैंड अफ्रीका में अपने सेंटर्स स्थापित करने के बारे में विचार कर रही हैं जिसका मकसद इस क्षेत्र में अपनी प्रोडक्शन प्रोसेस को बढ़ाना है। इस कंपनी का मानना है कि यहां पर लोकल असेंबली प्वॉइंट्स इस क्षेत्र में इसकी और अधिक मजबूत करने में मदद करेंगे। इसकी निगाह न सिर्फ संपूर्ण अफ्रीका में बल्कि यह ब्रैंड अपने उद्देश्यों को एशियन तथा लैटिन अमरीकन क्षेत्रों में बढ़ाने का है।

अफ्रीका के इन सभी देशों के बीच यह मॅन्युफॅक्चरर केन्या को अपने सबसे बड़े और बढ़ते हुए प्रोउक्शन बेस के आधार पर देखता है। अशोक लीलैंड अपने मॅन्युफॅक्चरिंग कदमों के साथ अफ्रीका के अन्य देशों मे भी धावा बोलने जा रही है।

चेन्नई स्थिति इस ऑटो ब्रैंड के सीएफओ श्री गोपाल माधवन ने कहा कि “यहां पर लोक पार्टनर्श के साथ एडवांटेज हासिल करने की वजह से डीलर्स तथा ब्रैंड इमेज को अधिक रूप से बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। इन असेंबली यूनिट्स को स्थापित करने की शुरूआत में कंपनी को अधिक निवेश करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि इसके प्रत्येक प्लांट की लागत 30 करोड़ रूपए या उससें भी कम जाएगी।” उनका मानना है कि अफ्रीकन क्षेत्र में कोस्ट एफिशियंसी के साथ क्वालिटी की भी मांग बढ़ है तथा हमारी यह फर्म यह अच्छी तरह से मुहैया करा सकती है। कमर्शियल व्हीकल्स के लिए अब मार्केट बड़े स्तर पर बढ़ चुका है तथा यह कॉर्पोरेशन जमीन स्तर पर उपस्थित होकर अपनी सप्लाई वाली उपस्थिति इस इस बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के आधार पर बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा कि “यहां पर कई फ्लीट ओनर्स को चाइनीज कंपनियों द्वारा सर्विस दी जा रही है लेकिन उनमें से कई सारे क्वालिटी की वजह से उनके किनारा कर चुके हैं। हम क्वालिटी तथा प्रीमियम प्रोडक्ट्स मुहैया कराते हैं।”

इस साल की आखिरी स्थति में यह कंपनी अपने इस प्लाने को आगे बढ़ाने पर काम करेगी। वर्तमान में यह मिडल ईस्ट में अफ्रीकी ऑपरेशंस के तहत अपने हेडक्वाटर्स स्थापित कर रही है। श्री गोपाल माधवन ने यह भी सुनिश्चित किया कि अफ्रीका में सेट किए जाने वाले प्लांट्स असेंबली कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (सी के डी) यूनिट वाले होंगे जिनमें भारत से इंपोर्ट किया जाएगा। यह कंपनी वर्तमान में अपने प्लांट को बनाने के लिए कई तरह के ऑप्शंस का सर्वे करने समेत स्वतंत्र रूप से काम कर रही कई कंपनियों के साथ पार्टनरश्पि कर रही है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?