• शहर चुनें

अशोक लीलेंड को मालावी सरकार ने दिया 500 कमर्शियल व्हीक्ल्स का ऑर्डर

Published On Jun 23, 2016By प्रशांत तलरेजा

भारतीय कमर्शियल व्हीकल प्रमुख अशोक लीलेंड का अफ्रीकी महाद्वीप पर अच्छा ख़ासा दबदबा है और अब वह मालावी सरकार से एक और विशाल सौदा अपने नाम करने के फिराक़ में है। यदि सब कुछ ठीक रहता है, तथा यह ऑर्डर कमर्शियल व्हीकल (सीवी) मॅन्युफॅक्चरर को मिल जाता है, तो वह मिलिटरी और सिविलियन एप्लिकेशन्स के लिए करीब 500 हेवी व्हीक्ल्स मुहैय्या कराएगा। नये व्हीक्ल्स मालावी डिफेन्स फोर्स (एम डी एफ) के मौजूदा ऑपरेशनल फ्लीट को बदल देंगे। अशोक लीलेंड मालावी के साथ साथ केन्या और साउथ अफ्रीका के मार्केट्स में अपना मशहूर स्माल कमर्शियल व्हीकल मॉडल 'दोस्त' की सेल्स कर रहा है।

मालावी पेरामिलिटरी डिफेन्स कमिटी के चेयरमेन श्री विल्लेट कालोंगा ने बताया की, "मलवियान फौज को नये, मॉडर्न एक्विपमेंट्स चाहिए ताकि वह घने जंगलों और खराब कॉनगलीज़ पहाड़ियों में ऑपरेट कर सके। हम सरकार से गुहार लगाएँगे वह हमारे फ़ौजिओं को इस तरह के जोखिम भरे मिशन में पर्याप्‍त एक्विपमेंट मुहैय्या कराएँ। यहाँ जंगल काफ़ी घने हैं और खराब चट्टान वाले इलाक़ों में आगे की ओर केवल 5 मीटर तक ही दिखाई देता है।"

गत वर्ष जुलाइ 2015 में, अशोक लीलेंड ने 633 कमर्शियल व्हीक्ल्स की एक बड़ी खेप जिस में एंब्युलेन्स, वॉटर टेंकर, फ़्यूल टेंकर, ट्रूप कॅरियर, बसेस, ट्रांसपोर्ट ट्रक्स, लाइट कमर्शियल व्हीक्ल्स और फायर टेंडर्स शामिल थे, ज़िंबाब्वे की डिफेन्स फोर्सेस को 500 मिलियन यूएस डॉलर्स में खरीदा था। इस के अलावा, साल 2013 में कंपनी ने तंज़ानिया पीपल्स डिफेन्स फोर्स को 35 मिलियन डॉलर्स मूल्य के 691 व्हीक्ल्स का ऑर्डर मुहैय्या कराया थे।

इन सौदों पर टिप्पणी करते हुए अशोक लीलेंड के मेनेजिंग डाइरेक्टर श्री विनोद दसारी ने कहा की, "यह प्रॉजेक्ट्स असल में उन कई इंटेग्रेटेड सल्यूशन्स के पाइलेट प्रॉजेक्ट्स का विस्तार हैं, जो की हमने अफ्रीका के आसपास शुरू किए थे और इन ऑर्डर्स ने कड़े ग्लोबल कॉंपिटेशन के होते हुए भी जीत हासिल की है। यह एक सफल शुरुआत है एक नये क्षेत्र की अशोक लीलेंड, अफ्रीका की और हमारे वॅल्यूड कस्टमर्स की।"

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?