अशोक लीलैंड के शेयर घाटा खाकर फिर उछले, 3.03 फीसदी की बढ़त पर बंद
Published On Feb 18, 2016
ुधवार को ट्रेडिंग की शुरूआती सीजन में हिंदुजा ग्रुप के फ्लैगशिप अशोक लीलैंड के शेयर 2.68 फीसदी की कमी पर रहे, ऐसा हाल ही में अपने जापानी पार्टनर निसान से रॉयल्टी के नॉन-पेमेंट के चक्कर में ज्वॉइंट वेंचर (जे वी) के लिए टर्मिनेशन नोटिस मिलने के बाद हुआ। हालांकि, बाद में इसने अपने हालिया नुकसान को रिकवर कर लिया और 3.03 फीसदी की बढ़त के साथ 90.10 रूपए पर बंद हुए।
कंपनी के शेयर 87.30 रूपए की वेल्यु पर खुले और 85.10 रूपए तक आ गए। हालांकि, एक समय के लिए इसके शेयर 90.50 रूपए के उच्चतम आंकड़े को छू गए थे। बुधवार को सेंसेक्स 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 189.90 प्वॉइंट्स पर बंद हुआ।
अशोक लीलैंड की तरफ से क़ानूनी दावपेंच के चलते, कोर्ट में जाने पर जापानी मेजर निसान ने ज्वॉइंट वेंचर से निकलने का निश्चय किया है। इन दोनों के “अशोक लीलैंड निसान” नाम से तीन ज्वॉइंट वेंचर हैं।
ऐंजल ब्रोकिंग एक रिसर्चर ने कहा कि, “हमें विश्वास है कि निसान के टेक्नॉलोजिकल कोलोब्रेशन टर्मिनेशन से अशोक लीलैंड फायनेंशियल पर कोई भी मेटेरियल इंपेक्ट नहीं होगा। हम आश्वसस्त नहीं हैं कि इस टेक्नॉलोजिकल टर्मिनेशन के बाद अशोक लीलैंड जो प्रोडक्ट अभी दे रहा वो बाद में इसी क्वालिटी के साथ दे पाएगा। फिलहाल, हम अर्निंग्स को बनाए रखने के साथ ही अशोक लीलैंड पर “बाय” रेटिंग का अनुमान लगा रहे हैं।”