अशोक लीलैंड ने बस और ट्रक सेगमेंट में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की
Published On Apr 20, 2016
अपनी लगातार सफलता बरकरार रखते हुए अशोक लीलैंड ने मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल मार्केट में पिछले फाइनेंशियल ईयर के दौरान रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की। चेन्नई स्थित इस मॅन्युफॅक्चचर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया तथा साल 2015-16 में सीधे तौर पर अपने मार्केट शेयर में बढ़ोतरी की।
हिंदूजा ग्रुप की इस कंपनी ने एमएंडएचसीवी सेगमेंट में साल 2014-15 में हुई 1,95,918 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में 2,58,488 यूनिट्स की बिक्री करते हुए हाई सेल्स ग्रोथ (31 फीसदी से 32 फीसदी) दर्ज की। सभी तरह प्रकार से बढ़त हासिल करते हुए चेन्नई स्थिति इस मॅन्युफॅक्चरर ने गुड्स एंड पेसेंजर सेगमेंट्स के प्रत्येक में 49 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की।
फाइनेंशियल ईयर 2015 में हुई 27 फीसदी की ग्रोथ की तुलना में पिछले फाइनेंशियल ईयर के दौरान ट्रक सेगमेंट में अशोक लीलैंड के मार्केट शेयर में 31 फीसदी की ग्रोथ हुई। जबकि बस सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने 45 फीसदी की सेल्स ग्रोथ के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा।
अशोक लीलैंड के सी एफ ओ श्री गोपाल महादेवन ने कहा कि “दक्षिण समेत हमने सभी क्षेत्रों में अपने मार्केट शेयर में बढ़त हासिल की है जो कि हमारे वाल्युम का लगभग आधा है। हमारे मार्केट शेयर नेटवर्क को बढ़ाने तथा हमें फिर से मजबूत स्थिति में लाने में तीन फेक्टर महत्वपूर्ण रहे जिनमें नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करना, सेल्स का रियलिजमेंट करना और इंटरनल ऑपरेशंस शामिल है। हालांकि सभी प्लेयर्स को पिछले कई सालों से अपनी मार्केट रिकवरी का लाभ मिल रहा था इसी में हम सीधे तौर पर बढ़ें क्योंकि हमने न सिर्फ अपना नेटवर्क और पोर्टफोलियो को भी मजबूत किया बल्कि ऑपरेशनली तौर पर भी अधिक एफिशियंट हुए।”
पिछले सात सालों में अशोक लीलैंड ने अपने सेल्स और सर्विस नेटवर्क में को बढ़ाते हुए कुल मिलाकर 1275 तक कर दिया। अपने नेटवर्क को बढ़ाने समेत कंपनी ने अपनी आफ्टर सर्विस क्वालिटी को भी बढ़ाया जिस की वजह से इसकी सेल्स के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही रिवेंपिंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, नए मॉडल्स की लॉन्चिंग तथा वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड के व्हीकल बनाना जैसे कई प्रकार के फेक्टर्स ने इस ऑटो मॅन्युफॅक्चरर को यह जबरदस्त ग्रोथ हासिल करने में मदद की।