अशोक लीलैंड ने फाइनेंशियल ईयर 2017 की पहली तिमाही में 101% ग्रोथ दर्ज की
Published On Jul 22, 2016
हिन्दुजा ग्रुप की फ्लैगशिप ऑटो मेकर अशोक लीलैंड फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की पहली तिमाही में शानदार सेल्स सफलता का स्वाद चख रही है। कंपनी ने इस में 101 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है तथा पिछले साल की पहली तिमाही के लाभ की तुलना में इस बार जबरदस्त वृद्धि हुई है। अशोक लीलैंड ने पिछले साल की पहली तिमाही में हुई 144.50 करोड़ रूपए की आय की तुलना में इस साल की पहली तिमाही में 290.78 करोड़ की आय दर्ज की। हालांकि, इसकी रेवेन्यू में मार्जिन के तौर पर महज 10 फीसदी की वृद्धि हुई।
पिछले साल के इसी समय में हुई 3883.13 करोड़ रूपए की रेवेन्यू की तुलना में फायनेंशियल ईयर 2017 में 4258.8 करोड़ रूपए की हुई। अशोक लीलैंड की एम एंड एचसीवी सेल्स ने भी अब तक की सबसे शानदार सेल्स 22061 यूनिट्स के साथ पूरी की और इस ने 3600 बसों के लिए कई राज्यों की ट्रांसपोर्ट यूनियंस से प्राप्त किए, जो इसे इस साल में प्रफुल्लित करने के लिए काफी है। कंपनी ने इंडस्ट्री की 14.5 फीसदी की वृद्धि की तुलना में 18.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।
इस परफॉर्मेंस से प्रसन्न होकर अशोक लीलैंड लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद के देसारी ने कहा कि, “हमने 14.5 फीसदी घरेलू वृद्धि की तुलना में 18.5 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। मैं बहुत खुश हूं कि हमने इंडस्ट्री से हटकर परफॉर्म किया है।” उन्होंने कहा कि “नए नेटवर्क डेवलपमेंट, ऑपरेशनल एफिशियंसी, टेलेंट डेवलपमेंट तथा नए प्रोडक्ट्स पर लगातार हमारी कंपनियां काम कर रही हैं। हालांकि की एक्सर्पोर्ट मार्केट पहली तिमाही में गिरा लेकिन हमें विश्वास है कि दूसरी तिमाह में यह एकबार फिर से बढ़ेगा।”
अशोक लीलैंड के बारे में
अशोक लीलैंड भारतीय सीवी इंडस्ट्री में एक शानदार कमर्शियल व्हीकल मेकर बन चुकी है तथा इसका टाटा मोटर्स के बाद दूसरा स्थान है। हालांकि इसका प्रमुख बिजनेस सेगमेंट एम एंड एचसीवी है, लेकिन हेवी ड्यूटी बस सेगमेंट भी इस ऑटो मेकर द्वारा कवर किया जा रहा है। इस ने अफ्रीकन और साउथ ईस्ट एशियन देशो में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के साथ ही केन्या को भी इसके अफ्रीकन क्षेत्र का पहला असेंबली प्लांट लोकेशन के तौर पर चुना जा चुका है।