• शहर चुनें

अशोक लेलैंड का ईकोमेट स्टार 1115 सीएनजी वेरिएंट टर्बो इंजन के साथ हुआ लॉन्च

Modified On Jun 23, 2022 02:03 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

डीजल इंजन वाले ट्रक का बेहतर विकल्प ढूंढ रहे कस्टमर्स के लिए अशोक लेलैंड ने 11.44 टन ग्रॉस व्हीकल वेट कैटेगरी में ईकोमेट स्टार 1115 सीएनजी ट्रक को लॉन्च किया है। 

कंपनी के लाइनअप में पहले से ही इकॉमेट 1415 एचई सीएनजी और इकॉमेट 1615 एचई सीएनजी जैसे इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सीएनजी ट्रक्स मौजूद हैं। अब कस्टमर्स को हर टाइप के कार्गो और लॉजिस्टिक शिपिंग के लिए 11-टन का ग्रॉस व्हीकल वेट वाला एक ऐसे ट्रक खरीदने का ऑप्शन मिल गया है जिसकी ऑपरेटिंग कॉस्ट काफी कम है और परफॉर्मेंस में भी दम है। ईकोमेट स्टार 1115 सीएनजी में 144 हॉर्सपावर देने वाला टर्बो इंजन दिया गया है जिसका पिकअप काफी शानदार है। इसमें 360 लीटर से लेकर 480 लीटर तक की कैपेसिटी वाले सीएनजी सिलेंडर दिए गए हैं जिनकी सिंगल फिल रेंज सेगमेंट में सबसे बेस्ट है। 

इस प्रोडक्ट के साथ अशोक लेलैंड ने 11 टन वाले सीएनजी सेगमेंट  में अपने इंटरमीडिएट सीएनजी पोर्टफोलियो को मजबूत कर लिया है। नए सीएनजी ट्रक को लॉन्च करने के मौके पर अशोक लेलैंड के मीडियम हाई कमर्शियल व्हीकल हेड संजीव कुमार ने कहा कि “कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री अब काफी तेजी से ग्रीन मोबिलिटी की ओर अपना रुख कर रही है। हमारी ईकोमेट स्टार सीएनजी रेंज (14 टन और 16 टन) को हमनें कुछ महीनों पहले ही पेश किया था जिसे बाजार से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अब हमारा ईकोमेट स्टार 1115 एफएमसीजी, ऑटो कंपोनेंट्स, पार्सल लोड और बेवरेजेस जैसे बिजनेस वाले कस्टमर्स की लॉजिस्टिक जरूरतों को पूरा करेगा।”

ईकोमेट स्टार 1115 के टॉप फीचर्स कुछ इस प्रकार से हैं:

  • 144 हॉर्सपावर और 450 एनएम का टॉर्क देने वाला एच सीरीज सीएनजी टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है इसमें
  • शानदार किलोमीटर/किलोग्राम माइलेज देता है ये ट्रक
  • 360लीटर/ 450 लीटर/ 480 लीटर जैसे मल्टीपल सीएनजी ऑप्शंस में उपलब्ध
  • हर टाइप के सीएनजी स्टेशनों के अनुसार इसमें दिए गए हैं स्लो और फास्ट फिलिंग नोजल्स और काफी अच्छे क्वालिटी के पाइप्स और सीलिंग्स का हुआ है इसमें इस्तेमाल
  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट के साथ नया डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है इसमें
  • हैवी-ड्यूटी एक्सल, सस्पेंशन, फ्रेम और कई एग्रीगेट्स के कारण मिलती है ज्यादा ड्यूरेबिलिटी
  • काफी स्पेशियस है इसका केबिन
  • एडवांस्ड टेलीमैटिक्स (आई-अलर्ट), अपटाइम सॉल्यूशन सेंटर के माध्यम से 24×7 ​कस्टमर सर्विस के साथ रिमोट डायग्नोस्टिक्स जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं इसके साथ

 

क्या आप एक नया ट्रक लेना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर, हमारे टूल्स आपको खरीदारी से जुड़ी सभी चीजों में मदद करते हैं। यहां आप टॉप ट्रक ब्रांड, ट्रक, टिपर, पिकअप और ट्रैक्टर सर्च कर सकते हैं, निकटतम डीलरों / शोरूम का पता लगा सकते हैं, ऑन-रोड कीमत, और फाइनेंस व लोन के बारे में एक ही जगह पर जानकारी भी ले सकते हैं।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?