अशोक लीलैंड गुरू आईसीवी का लॉन्च जल्द
Published On Jun 07, 2016
ऑटो एक्सपो 2016 में आकर्षण का केंद्र बने, अशोक लीलैंड गुरू का लॉन्च आने वाले सप्ताह में होने वाला है। मॉडर्न ज़माने के हॉलर (वज़न ढोने वाला व्हीकल) के तौर पर ‘गुरू’ जिस में है इंटेग्रेटेड स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी, अशोक लीलैंड की ई-कॉमेट और बॉस सीरीज ट्रक्स सीरीज को ज्वॉइन करेगा। ये इंटरमीडियट कमर्शियल व्हीकल (आई सी वी) सेगमेंट के ट्रक है। इस लॉन्च के साथ कंपनी अपने फुट प्रिंट आईसीवी सेगमेंट में बढ़ाने पर विचार कर रही है। आईसीवी सेगमेंट की वर्तमान में सेल्स खपत 30000 यूनिट्स प्रति वर्ष है।
जैसे कि अब अशोक लीलैंड इस शानदार सेगमेंट में अपनी बेसिक उपस्थिति दर्ज करा रहा है, तथा आने वाले सेगमेंट में इस में इजाफा होने वाला है। गुरू के बारे में बात की जाए तो यह बेस्ट इन क्लास पेलोड कैपेसिटी तथा सबसे कम कर्ब वेट के साथ आता है। इसकी डिजाइन, लुक तथा और लीषर लेवल का अच्छा खासा ध्यान रखते हुए एल्युमिनियम अलॉय व्हील्स तथा लोड बॉडी फिटमेंट्स दिए गए है। इस ट्रक में विश्वसनीय एच-सीरीज सीआरएस इंजन दिया गया है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह क्लास लीडिंग माइलेज देता है। एफआईपी जैसे सिस्टम के साथ आने वाला अशोक लीलैंड ट्रक को कम मेंटीनेंस तथा लंबे समय के इंटरवेल की जरूरत होती हैं।
गुरू के बारे में बोलते हु अशोक लीलैंड के एमडी श्री विनोद देसारी ने कहा कि, “परंपरागत तौर पर हम आईसीवी मार्केट में कम शेयर रखते हैं। इस को मजबूत करने के लिए हम सनशाइन बस तथा गुरू लॉन्च कर रहे हैं जो इस प्रमुख प्रोडक्ट सेगमेंट में हमें गेप को भरने में मदद करेंगे। ये एक बार फिर से इस सेगमेंट में हमारा मार्केट शेयर बढ़ाएंगे।”
माना जा रहा है कि यह लॉन्च जुलाई 2016 तक किया जाएगा। इसी समय के कंपनी इसकी कीमत, डायमेंशंस तथा स्फेशिफिकेशंस आंकड़ों आदि के बारे में अधिक जानकारी मुहैया कराएगी जो कि फिलहाल छुपी हुई हैं।