अशोक लीलैंड कैप्टन 40आईटी कोलकाता में लॉन
Published On Jul 08, 2016
भारत के दूसरे सबसे बड़े कमर्शियल व्हीकल मेकर अशोक लीलैंड ने अपने फ्लैगशिप कैप्टन ट्रैक्टर सीरीज को कोलकाता में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस इवेंट के दौरान कैप्टन 40आईटी को भी अनवेल किया। लॉन्च से पहले इस ट्रक ने सड़कों और इंटरनल ट्रेक्स पर 2.3 मीलियन किलो मीटर की शानदार टेस्टिंग पूरी की है। इस ऑल न्यू ट्रैक्टर की कैबिन भी बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आती है और इस में बड़ा टिल्ट एंगल व एक इंटेलीजेंट इंजन मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) भी दिए गए हैं। यह नया ईएमएस ड्यूल डेटा स्विच के साथ आता है जो ऑप्टिमम फ्यूल कंसप्शन और जब ट्रक खाली अथवा लोड होकर चलता है, तब की इकॉनॉमी मुहैया कराता है। निश्चित रूप से यह नया फीचर फ्लीट ऑनर्स को सहायता मुहैया कराएगा जो लंबी दूरी के लिए हेवी लोड्स को ऑपरेट करते हैं। इस के अलावा ड्यूल डेटा स्विच फीचर 40टी से 49टी ग्रोस व्हीकल वेट रेंज में भी उपलब्ध है।
अशोक लीलैंड के जोनल मैनेजर श्री सुवेंदु ने कहा कि “कैप्टन 40आईटी उसी तरह कंफर्ट, विश्वसनीयता, एफिशियंसी तथा वरसटालिटी मुहैया कराता है, जिस तरह इस के कैप्टन सीरीज के ट्रक्स मुहैया कराते हैं। ये ट्रक्स मार्केट में तब आए जब उनकी बहुत ही शानदार तरीके से टेस्टिंग हुई तथा विश्वसनीय तौर पर परखा गया। मुझे विश्वास है कि नया कैप्टन 40आईटी प्रोडक्टिविटी को बढ़एगा और हमारे बिजनेस करने वाले कस्टमर्स को अच्छी आय देने में सक्षम होगा।”
इस की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो ऑफिशियल स्टेटमेंट्स के अनुसार यह ट्रक टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आता है जो 180 बीएचपी का अधिकतम पावर तथा 660 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस व्हीकल को ड्राइवर्स की ओर से दिए गए सुझावों के आधार बनाया ताकि इसें इंडियन कस्टमर्स के लिए इसे बेस्ट प्रोडक्ट बनाया जा सके। कैप्टन 40आईटी संभवतः बढि़या पिकअप तथा मेंटीनेंस को कम करने वाला है।