• शहर चुनें

अशोक लीलेंड भारत में पहला डेमिंग प्राइज़ लाया!

Published On Nov 10, 2016By Mukul Yudhveer Singh

अशोक लीलेंड भारत का एक ऐसा पहला कमर्शियल व्हीकल मेकर बन गया है जिस को डेमिंग प्राइज़ से नवाज़ा गया हो। विख्यात कमर्शियल व्हीकल ब्रांड को यह अवॉर्ड के लिए उस के पंतनगर मॅन्यूफॅक्चरिंग फेसिलिटी के लिए दिया गया है जो की उत्तराखंड राज्य में स्थित है।

इस अवसर पर अपना उत्साह प्रकट करते हुए श्री विनोद के. दसारी, जो की मेनेजिंग डाइरेक्टर हैं अशोक लीलेंड के ने कहा की, "लेटेस्ट टेक्नॉलॉजीज़ और प्रोसेसस के चलते पंत नगर प्लांट फुल्ली इंटेग्रेटेड है और सभी फ्यूचर रेडी प्रॉडक्ट्स को मॅन्यूफॅक्चर करने का दम रखता है जिस में ट्रक्स और बसेस शामिल हैं। बेहतर क्वालिटी, टेक्नॉलॉजी, इनोवेशन और मज़बूत प्रोसेस हमारे मेन पिलर्स हैं, जिन्होंने हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान और कस्टमर सॅटिस्फॅक्षन में उच्च स्थान दिलाया है।"

यह पहली बार है की दुनिया की किसी ट्रक और बस की मॅन्यूफॅक्चरिंग फेसिलिटी को डेमिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अशोक लीलेंड इस अवॉर्ड को पाने वाला ना सिर्फ़ पहला भारतीय कमर्शियल व्हीकल ब्रांड है बल्कि वह जापान से बाहर इक्लोता कमर्शियल व्हीकल मेकर है जिस को इस अवॉर्ड से पुरस्कारित किया गया है।

डेमिंग प्राइज़ क्या है?

डेमिंग प्राइज़ ग्लोबल क्वालिटी अवॉर्ड को प्रतिनिधित्व करता है जो की ऐसे व्यक्तियों व ऐसे बिज़नेस को सम्मानित करता है, जिन्होंने अपनी ओर से टोटल क्वालिटी मॅनेज्मेंट (टीक्यूएम) के प्रति अमूल्य योगदान प्रदान दिया है व इस को सफलता पूर्वक टीक्यूएम लागू किया हो। इस अवॉर्ड की गिनती विश्व के सबसे पुराने क्वालिटी को सम्मानित करने वाले अवॉर्ड्स में होती है। डेमिंग प्राइज़ की स्थापना सन् 1951 में जापान में जापानीज़ यूनियन ऑफ साइंटिस्ट्स एंड इंजिनीयर्स (जेयूएसई) द्वारा हुई थी।

आर सिवानेसन, जो की अशोक लीलेंड में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हैं, क्वालिटी, सोरसिंग और सप्लाइ चेन के, ने बताया की, "टेक्नॉलॉजी और क्वालिटी के अंतर्गत बड़े और स्ट्रॅटजिक इनवेस्टमेंट्स, व एक नौजवान और उत्साहपूर्व वर्क फोर्स के बूते पर पंत नगर एक महत्वपूर्ण कदम रहा है हमारी महत्वकांशा में, जो की है ग्लोबल कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में एक वर्ल्ड लीडर बनाने की। अशोक लीलेंड के सबसे नये प्लांट के होते हुए, यह एक सुखद अनुभव है की इस को 2016 के डेमिंग प्राइज़ जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाज़ा गया है टी क्यू एम में उत्कर्षटता दिखाने के लिए।"

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?