अशोक लेलैंड 5525 Vs टाटा सिग्ना 5530 एसः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
Modified On Aug 12, 2022 05:53 PM
एक नए ट्रैक्टर के साथ अपने भारी शुल्क बेड़े का विस्तार? सर्वोत्तम उत्पाद का चयन करने के लिए शीर्ष दो उत्पादों के बीच तुलना देखें।
भारत में लंबी दूरी तक के बड़े कार्गो शिपमेंट्स की जिम्मेदारी हैवी ड्यूटी ट्रेक्टर की है। चूंकि भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अब काफी वर्ल्ड क्लास हो गया है जिससे ट्रकों की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ रही है। साथ ही अब फ्लीट ऑपरेटर्स बड़े कार्गो को ले जाने के लिए ट्रेक्टर्स को अपने लाइनअप में शामिल कर रहे हैं। नतीजतन ट्रक ब्रांड्स के पास इस सेगमेट के लिए काफी डिमांड भी आ रही है।
काफी ब्रांड्स अच्छी क्वालिटी और कम ओनरशिप काॅस्ट वाले ट्रेक्टर्स ऑफर कर रहे हैं। यदि आप 55 टन ट्रेक्टर कैटेगरी में कोई प्रोडक्ट ढूंढ रहे हैं तो हमनें यहां दो टाॅप ट्रेक्टर्स को कंपेयर किया है।
टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड का ट्रेक्टर सेगमेंट में काफी दबदबा है। हमनें यहां इन दोनों ब्रांड्स के ट्रेक्टर्स का स्पेसिफिकेशन कंपेयर किया है। अशोक लेलैंड का 5525 और टाटा सिग्ना 5530.एस 6x4 एक्सल काॅन्फिग्रेशन सेगमेंट के काफी ज्यादा पाॅपुलर प्रोडक्ट्स हैं जिनके स्पेसिफिकेशन पर आप भी डालिए एक नजरः
यह भी पढ़ेंः अशोक लेलैंड ने पेश किया पावरफुल इंजन और प्रीमियम केबिन
अशोक लेलैंड 5525 ट्रेक्टर कंपनी के न्यू जनरेशन एवीटीआर प्लेटफाॅर्म पर बना है जिसमें वर्ल्ड क्लास एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इंडियन कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ये पहला ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें कस्टमाइजेशन का ऑप्शन दिया गया है। ये ट्रेक्टर अपने बेस्ट माइलेज और लो मेंटेनेंस के लिए काफी पाॅपुलर है जो ओनर को अच्छी प्रोडक्टिविटी के साथ ज्यादा प्राॅफिट भी देता है। हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में दूसरे ट्रकों की तरह इसमें भी नया पावरट्रेन और टाॅप क्लास केबिन दिया गया है।
दूसरी तरफ टाटा सिग्ना 5530.एस पर भी निवेश कर आप जल्द ही अपने पैसों की रिकवरी कर सकते हैं। इसका केबिन इंडियन कंडीशंस के हिसाब से ही तैयार किया गया है जिसे कंफर्ट को नजर में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसके केबिन में एसी और वेंटिलेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिससे ड्राइवर आराम से लंबी दूरी तक कंफर्टेबल होकर इसे ड्राइव कर सकते हैं।
इस ट्रेक्टर में 300 बीएचपी पावरफुल इंजन दिया गया है जो 1100 एनएम तक का टाॅर्क डिलीवर करता है। इसके ट्रांसमिशन, सस्पेंशन और एक्सल्स को एक अच्छी परफाॅर्मेंस देने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। सिग्ना 5530 दो वेरिएंट्स सीएक्स और एलएक्स में उपलब्ध है जिन्हें आप जरूरत के हिसाब वाले फीचर्स के मुताबिक चुन सकते हैं। इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रक हब यूनिट और इंजन ब्रेक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये दोनों ही प्रोडक्ट्स अपने सेगमेंट के टाॅप ट्रेक्टर्स में गिने जाते हैं। ट्रक्सदेखो के पेज पर आप इनकी ऑन रोड प्राइस, फाइनेंस ऑप्शन और लोन की जानकारी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः अशोक लेलैंड के दो नए ट्रैक्टर एवीटीआर 4220 और एवीटीआर 4420 हुए लॉन्च