• शहर चुनें

एएमडब्लू अफ्रीका और फार ईस्ट में एक्सपोर्ट करेगी

Published On Jun 15, 2015By तुषार विजय

देश के प्रमुख कमर्शियल व्हीकल मेकर्स में से एक एएमडब्लू मोटर्स विदेशों में अपनी एडवांस तौर पर पहुंच बनाना चाहती है। कंपनी अफ्रीका तथा अन्य फार ईस्ट (सुदूर पूर्वी) देशों में अपना एक्सपोर्ट शुरू करने पर विचार कर रही है। यह वो प्रोजेक्ट है जो फाइनेंशियल ईयर 2014 में शुरू हुआ तथा और संभवतः बहुत अच्छा रेस्पॉन्स हासिल करेगा।

कंपनी के प्रेसिडेंट श्री आर रामा सुब्रमणीयन ने कहा कि, “हम अफ्रीका में डीलरशिप्स सलेक्ट कर चुके हैं; तथा वो अपनी वर्कशॉप्स लगा रहे हैं, और अब उनको फ्यूल ट्रायल्स के लिए पायलट व्हीकल्स तथा ट्रक्स भेजे जा रहे हैं। जैसे ही टेस्टिंग पूरा होगा वैसे ही ये चीजें जबरदस्त रूप से बढ़ेंगी। अप्रैल 2016 के बाद हम पूरे जोर के साथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट करना शुरू कर देंगे।” वर्तमान में यह कंपनी नेपाल, बांग्लादेश तथा भूटान जैसे पड़ौसी देशों में अपना एक्सपोर्ट शुरू कर चुकी है। इस के अलावा कंपनी हाल ही में श्रीलंका तथा मालदीव्स में भी अपना कारोबार शुरू कर चुकी है। अब यह ब्रैंड अपना फोकस अफ्रीका तथा इंडोनेशियन इलाकों में लगा रही है।

श्री सुब्रमणीयन ने कहा कि, “हमारा हालिया टारगेट है कि हमारे पोर्टफोलियो को 10 से 15 व्हीकल्स एक्सपोर्ट करने चाहिए और समय के बाद यह बढ़ना भी चाहिए। और मार्केट में आने के साथ ही बढ़ना चाहिए जब आप एक विशेष प्रतिशत के आधार पर टारगेट सेट कर देते हैं। हमें विश्वास है कि यदि मार्केट में ग्रोथ बनी रही तो हम आने वाले दो से तीन सालों में यह आंकड़ा छू लेंगे।”


अप्रैल 2016 तक कंपनी का मकसद वर्तमान में अपने मौजूदा चार देशों के अलावा दो से तीन और अधिक देशों में अपना एक्सपोर्ट शुरू करने का है। इस संबंध में कंपनी इसी साल बस इंडस्ट्री में एंटर करने पर विचार कर रही है। अभी यह बस प्रोड्यूसिंग के लिए अपनी मॅन्युफॅक्चरिंग कैपेसिटी को डिजाइन तथा रिफाइन कर रही है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?