एमएमडब्लू ने फाइनेंस करने के लिए एल एंड टी से हाथ मिलाया
Published On Jun 15, 2015
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के प्रमुख नामों में से एक एएमडब्लू ने अपने मीडियम और हेवी ड्यूटी व्हीकल तथा टिप्पर्स के लिए फाइनेंस उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक ऑप्शन के तौर पर एल एंड टी फाइनेंस से हाथ मिलाया है। इस एग्रीमेंट के तहत यह कंपनी ह्यूलेज व्हीकल्स, कंस्ट्रक्शन फिल्ड के व्हीकल्स, तथा विशेष तौर पर काम आने वाले व्हीकल्स के साथ साथ एल एंड टी कंपनी के सभी तरह के व्हीकल्स के लिए बेहतर लोन उपलब्ध करवा सकेगी। इस फाइनेंसिंग विकल्प के बारे में बताते हुए कंपनी के एक्जीक्यूटिव्स में बहुत ही खुशी देखी गई।
कंपनी के प्रेसिडेंट श्री आर रामा सुब्रमण्यम ने इस बारे में ये कहा कि “हम एल एंड टी के साथ मिलकर बहुत खुश हैं तथा हमे विश्वास है कि यह टाई अप एएमडब्लू के बड़ी संख्या में ग्राहक लाने समेत कस्टमर्स के लिए बहुत ही बढि़या प्रोडक्टिविटी जनरेट करने का काम करेगा।” एल एंड टी फाइनेंस की ओर से श्री सी जी रंगन ने कहा कि यह इस ऑटो मेकर के साथ रणनीति टाइप है, तथा यह ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को नई बढ़त देगा। उन्होंने फिर कहा कि “इस पार्टनरशिप के तहत हमारा फाइनेंस को और अधिक सुविधाजनक और कस्टमर्स को फ्रेंडली बनाने के लिए यह लगातार प्रयास है तथा हमें विश्वास है कि हम लोगों को उनकी पसंद का कमर्शियल व्हीकल खरीदने में मदद कर सकेंगे।”
एशिया मोटस वर्क्स लिमिटेड (एएमडब्लू) भारत में बहुत ही प्रसिद्ध ट्रक मेकर्स में से एक है। यह कंपनी 16 टन से 19 टन की क्षमता के अन्दर के कमर्शियल व्हीकल्स मॅन्युफॅक्चर करती है। यह उन सभी प्रोडक्टस की रेंज रखती है जिस में हेवी ड्यूटी एप्लीकेशंस पूरी रेंज शामिल है और यह माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, पावर, पेट्रोलियम, रोड़्स तथा हाईवेज समेत अन्य आधारभूत प्रोजेक्ट्स और जनरल कार्गो ट्रांसपोर्टेशन के लिए अपनी मशीन सप्लाई करती है। इस की स्थापना साल 2002 में हुई थी जो कि एक दशक से भी ज्यादा हो पुरानी चुका है। इस तरह यह सीधे तौर पर कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट के शेयर को बढ़ाने में आगे बढ़ चुकी है। यह कंपनी अपने ऑपरेशंस मुंबई से ऑपरेट करती है। इस कंपनी के भुज और गुजरात में अपने स्टेट ऑफ आर्ट मॅन्युफॅक्चरिंग प्लांट है जो 2 मिलियन स्क्वायर मीटर्स से ज्यादा के दायरे में फैले हुए हैं।