• शहर चुनें

झारखंड के लिए अच्छे दिन? हिंदुजा का राज्य में कमर्शियल व्हीक्ल्स यूनिट का प्रस्ताव

Published On Oct 07, 2016By Mukul Yudhveer Singh

झारखंड के आर्थिक विकास की स्थिति को बेहतर बनाने के लक्ष्य से, मुख्य मंत्री श्री रघूबर दास ने हिंदुजा ग्रूप के चेयरमेन के साथ हाल में हुई मुलाक़ात के बाद इस बात का खुलासा किया है की हिंदुजा झारखंड राज्य में अपनी कमर्शियल व्हीकल की असेंब्ली यूनिट स्थापित करना में रूचि दिखा रहा है। अशोक लीलेंड व्हीक्ल्स हिंदुजा यूनिट्स में मॅन्यूफॅक्चर किए जाते हैं और यदि श्री रघूबर दास यूनिट सेट अप करने के मकसद में कामयाब हो जाते हैं, तो झारखंड को भी अपने हिस्से का आर्थिक विकास करने का मौका मिल सकता है।

झारखंड ऐसे कई धातु अयस्कों (मेटल ओर्स) में समृद्ध जो की कमर्शियल व्हीकल मॅन्यूफॅक्चरिंग के लिए ज़रूरी हैं और उसमें काम आते हैं, लेकिन फिर भी यदि इसकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो वह देश के अन्य उत्तरी राज्यों की तुलना में उतना सशक्त नहीं है। झारखंड में जो मेटल ओर्स से निकलता है वह देश के ने भागों में काम में आता है।

इस पहल से ना सिर्फ़ प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा बल्कि इस से कई लोगों को रोज़गार भी मुहैय्या होगा। हिंदुजा के तरफ से उनके कुछ प्रतिनिधि अक्तूबर 2016 में झारखंड का दौरा कर सकते हैं और इस उपक्रम के अंतर्गत नये अवसर तलाशेंगे।

एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है की, "अपने बेहतर शासन, तेज़ कार्यान्वयन, अच्छी डिसीज़न मेकिंग और निसंदेह व अधिक मात्रा में उपलब्ध संसाधनों की आकर्षक सूची के साथ संभावित इन्वेस्टर्स को लुभाते हुए मुख्य मंत्री श्री रघुबर दास ने न्यू यॉर्क स्थित पार्क आवन्यू के होटल वॉलडॉर्फ में इन्वेस्टर्स के साथ एक के बाद एक कई मीटिंग्स में हिस्सा लिया।"

दक्षिण बिहार के हिस्से को काटकर झारखंड की नीव 15 नवंबर 2000 को रखी गयी थी। उसके बाद से इस राज्य ने स्थिर तरक्की की है और अब जल्द ही देश के कमर्शियल व्हीक्ल्स मॅन्यूफॅक्चरिंग में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाला है।

श्री रघूबर दास ने इससे पहले कहा था की, "में इस बात को लेकर आश्वस्त हूँ की झारखंड जल्दी ही कई सारे निवेश देखेगा। हम ने नियमों व प्रक्रियाओं में काफ़ी बदलाव करते हुए उन्हें आसान बना दिया है ताकि जल्द निर्णय लेने में आसानी हो सके।" मुख्य मंत्री ने अपनी न्यू यॉर्क यात्रा के दौरान कई कंपनीज़ के अधिकारियों से मुलाक़ात की जिन में क्लच ग्रूप, क्लॉडियो लीलेनफेल्ड, गिलीड साइन्सस एंड मेडट्रॉनिक्स शामिल हैं व उनके बिज़नेस यूनिट्स की झारखंड में स्थापना के बारे में चर्चा की।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?